Yashasvi Jaiswal Test Career: महज 22 साल की उम्र में ही यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं बड़ा कारनामा, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ देंगे पीछे; रांची टेस्ट में हो सकता है करिश्मा

टीम इंडिया के लिए यशस्वी जाससवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने ही शतक लगाया था और 171 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.

यशस्वी जयसवाल (Photo Credit: BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार यानी 23 फरवरी से रांची (Ranchi) के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. ये मुकाबला सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Jharkhand State Cricket Association International Cricket Stadium) में खेला जाने वाला ये मुकाबला टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए काफी अहम रहने वाला है.

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था. अपने टेस्ट करियर में विराट कोहली ने कुल 26 छक्के ही लगाए हैं. R Ashwin New Record: रांची टेस्ट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं आर अश्विन, बस एक कदम हैं दूर; देखें दिग्गज गेंदबाज के आकंड़े

वहीं दूसरी तरफ 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 25 छक्के जड़ दिए हैं. जिस तरह की फॉर्म में यशस्वी जायसवाल नजर आ रहे हैं वह आसानी से विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जायसवाल को सिर्फ दो छक्कों की जरूरत है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया डेब्यू

टीम इंडिया के लिए यशस्वी जाससवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने ही शतक लगाया था और 171 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक लगाए हैं. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट मैच में 209 रन और तीसरे टेस्ट मैच में 214 रनों की पारियां खेली थी.

शानदार फॉर्म में हैं यशस्वी जायसवाल

बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाते समय अपनी पारी में 12 छक्के लगाए थे. यशस्वी जायसवाल टेस्ट मैच की एक पारी में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी टेस्ट की एक पारी में 12 छक्के लगा चुके हैं. अभी तक टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 7 टेस्ट मैचों में 861 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए 17 T20 इंटरनेशनल मुकाबले में 502 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\