Yashasvi Jaiswal New Record: राजकोट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर यशस्वी जायसवाल ने बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ टीम इंडिया के नए 'सिक्सर किंग' बने

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के करियर का ये तीसरा टेस्ट शतक है. यशस्वी जायसवाल की वजह से ही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है.

यशस्वी जयसवाल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 51 ओवर में दो विकेट खोकर 196 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल के करियर का ये तीसरा टेस्ट शतक है. यशस्वी जायसवाल की वजह से ही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. IND vs ENG 3rd Test Day 4 Live Score Update: टीम इंडिया ने दूसरी पारी 430 रन पर की घोषित, इंग्लैंड को मिला जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य; यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने शानदार पारी

बतौर भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में यशस्वी जायसवाल ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ दिया हैं. यशस्वी जायसवाल ने एक पारी में 12 छक्के पूरे कर लिए हैं. जबकि, नवजोत सिंह सिद्धू और मयंक अग्रवाल के नाम 8-8 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 8 छक्के जड़े थे. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेले गए टेस्ट की एक पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 छक्के लगाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. इस सीरीज़ में यशस्वी जायसवाल ने 20 छक्के पूरे कर लिए हैं, जिसके साथ वो टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

इससे पहले विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से ये शानदार पारी निकली थी.वहीं हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल ने शानदार लय में नजर आए थे, जहां यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 80 रन बनाए थे. हालांकि दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल केवल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट को छोड़कर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब तक 6 टेस्ट खेल चुके हैं, जिनकी 11 पारियों में उन्होंने 57.90 की औसत से 637 से रन बना लिए हैं. इस दौरान यशस्वी के बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. यशस्वी जायसवाल ने शुरुआती टेस्ट में ही बता दिया कि वो बेहद ही शानदार बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल भी खेलते हैं.

मैच का हाल

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल जारी हैं. टीम इंडिया ने दूसरी पारी 98 ओवरों में चार विकेट खोकर 430 रन पर घोषित कर दी. इंग्लैंड को ये मुकाबला जीतने के लिए 557 रनों का टारगेट मिला हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 130.5 ओवर में 445 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 71.1 ओवरों में महज 319 रन बनाकर सिमट गई.

Share Now

\