WTC 2023-25 Points Table: बांग्लादेश की जीत ने डब्लूटीसी के पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उटलफेर, यहां जानें टीम इंडिया को कितना हुआ नुकसान
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर कोहराम मचा दिया है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही डब्लूटीसी 2023-25 पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है.
World Test Championship 2023-25: बांग्लादेश (Bangladesh) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जा रही है. पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज ताइजुल इस्लाम (Taijul Islam) की घातक गेंदबाजी की वजह से बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रनों से हराया. इसके साथ ही बंगलदेश की टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
इस जीत के बाद डब्लूटीसी 2023-25 पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश का खाता भी खुल गया है. लेकिन बांग्लादेश की इस जीत से टीम इंडिया (Team India) को बड़ा नुकसान हुआ है. बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज ताइजुल इस्लाम ने अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार 10 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया हैं. IND vs AUS 5th T20: आखिरी टी20 मुकाबले में विराट कोहली के ये दो अनोखे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इतना रन बनाते ही रच देंगे नया इतिहास
181 पर सिमटी न्यूजीलैंड की पूरी टीम
बता दें कि पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज ताइजुल ने पहली पारी में 109 रन देकर चार और दूसरी पारी में 75 रन देकर 6 विकेट चटकाए. इस जीत में ताइजुल की बड़ी भूमिका रही. न्यूजीलैंड की टीम 332 रन के टारगेट का पीछा करते हुए खेल के पांचवें और अंतिम दिन के पहले सेशन में ही 181 रन बनाकर सिमट गई. ताइजुल के अलावा बांग्लादेश की तरफ से दिग्गज गेंदबाज नईम हसन ने 40 रन देकर दो विकेट हसिल किए, जबकि तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने एक-एक विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए.
टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश की जीत ने टीम इंडिया को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही 12 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं और जीत प्रतिशत 100 का हो गया है. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. इससे पहले दूसरे पायदान पर टीम इंडिया थी, लेकिन अब टीम इंडिया तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने दो मुकाबलों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 अंक हासिल किए हुए हैं. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 66.67 का है.
पहले नंबर पर पाकिस्तान
बता दें कि 2023 से 2025 तक चलने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पाकिस्तान पहले पायदान पर मौजूद है. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जिसके दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थीं. पाकिस्तान के 24 अंक हैं.
वहीं, जीत का प्रतिशत 100 का है. टीम इंडिया के बाद चौथे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया और पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर इस सीरीज में टीम इंडिया जीत हासिल कर लेती है तो पॉइंट्स टेबल में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं.