WTC 2021-23: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जयप्रीत बुमराह बने वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज, ऋषभ पंत ने किया ये बड़ा कमाल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया, वहीं दूसरी पारी में अभी तक वह एक विकेट ले चुके हैं. वहीं, ऋषभ पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 28 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. आज मैच का तीसरा दिन हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने सात ओवर में एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं. दिमुथ करुणारत्‍ने (Dimuth Karunaratne) 10* और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) 16* रन बनाकर खेल रहे हैं. पहली पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 35.4 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका को ये मुकाबला जीतने के लिए 419 रनों की जरूरत हैं. वहीं, टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 9 विकेट की दरकार हैं. IND vs SL 2nd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 28/1, टीम इंडिया को जीतने के लिए 9 विकेट की जरूरत

दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गदर मचाया हुआ है. जसप्रीत बुमराह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप 5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत 517 रनों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में पंत ने कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया, वहीं दूसरी पारी में अभी तक वह एक विकेट ले चुके हैं. वहीं, ऋषभ पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 28 गेंदों पर अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया हैं. टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, वहीं डे नाइट टेस्ट में भी पंत से तेज किसी ने अर्धशतक नहीं जड़ा है. इन दो पारियों के दम पर ऋषभ पंत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में सफल रहे.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 9 टेस्ट मैचों में 38 विकेट लेकर टॉप पर हैं. बुमराह ने तीन बार 5 विकेट हॉल लिए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट का रहा है. टॉप 5 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी भी शामिल हैं, मोहम्मद शमी के नाम 30 विकेट दर्ज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ओली रॉबिंसन (32 विकेट) है तो पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा 30-30 विकेट के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड के साथ खूब सताएगी शीतलहर, कश्मीर से लेकर MP, राजस्थान तक कोल्ड वेव का अलर्ट

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\