WPL 2024 Mumbai Indians Schedule: कब और कहां खेले जाएंगे मुंबई इंडियंस के सभी मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पिछले साल की तरह, डब्लूपीएल 2024 में पांच टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स भी मैदान में होंगे. 4 मार्च तक सभी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. उसके बाद टूर्नामेंट के बाकी मैचों की मेजबानी दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम करेगा.

मुंबई इंडियंस (Photo Credits: Twitter)

Mumbai Indians Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पूरा शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट के मुकाबले बेंगलुरू (Bengaluru) और दिल्ली (Delhi) में खेले जाएंगे. डब्लूपीएल (WPL) सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.

विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल मंगलवार को ही जारी किया गया है. इस टूर्नमेंट का पहला मैच 23 फरवरी को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. WPL 2024 Gujarat Giants Schedule: कब और कहां खेले जाएंगे गुजरात जायंट्स के सभी मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस बेंगलुरु में शुरुआती मुकाबले में पिछले साल की रनर उप दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अपने पहले चार मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी, जबकि उनके आखिरी चार मुकाबले नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे.

WPL 2024 में मुंबई इंडियंस का शेड्यूल

23 फरवरी- मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू (7:30 PM)

25 फरवरी- गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू (7:30 PM)

28 फरवरी- मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू (7:30 PM)

02 मार्च- आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू (7:30 PM)

05 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (7:30 PM)

07 मार्च- यूपी वॉरियर्स बनाम मुंबई इंडियंस, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (7:30 PM)

09 मार्च- मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (7:30 PM)

12 मार्च- मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (7:30 PM)

पिछले साल की तरह, डब्लूपीएल 2024 में पांच टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स भी मैदान में होंगे. 4 मार्च तक सभी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. उसके बाद टूर्नामेंट के बाकी मैचों की मेजबानी दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम करेगा.

एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

Share Now