![WPL 2024 Delhi Capitals Schedule: कब और कहां खेले जाएंगे दिल्ली कैपिटल्स के सभी मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल WPL 2024 Delhi Capitals Schedule: कब और कहां खेले जाएंगे दिल्ली कैपिटल्स के सभी मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/01/DC-WPL-2-380x214.jpg)
Delhi Capitals Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पूरा शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट के मुकाबले बेंगलुरू (Bengaluru) और दिल्ली (Delhi) में खेले जाएंगे. डब्लूपीएल (WPL) सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.
विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल मंगलवार को ही जारी किया गया है. इस टूर्नमेंट का पहला मैच 23 फरवरी को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. WPL 2024 Mumbai Indians Schedule: कब और कहां खेले जाएंगे मुंबई इंडियंस के सभी मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल
बता दें कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर दिल्ली कैपिटल्स विमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स विमेंस प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से बेंगलुरु में टकराएगी.
WPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का शेड्यूल
23 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू (7:30 PM)
26 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू (7:30 PM)
29 फरवरी- दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू (7:30 PM)
03 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू (7:30 PM)
05 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (7:30 PM)
08 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (7:30 PM)
10 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (7:30 PM)
13 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (7:30 PM)
पिछले साल की तरह, डब्लूपीएल 2024 में पांच टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स भी मैदान में होंगे. 4 मार्च तक सभी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. उसके बाद टूर्नामेंट के बाकी मैचों की मेजबानी दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम करेगा.
एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.