मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 13वां मुकाबला आज यानी 15 मार्च को यूपी वारियर्स (UP Warriors) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की टीम महिला आईपीएल 2023 में लगातार 5 मैच हार चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7:30 बजे भिड़ेंगी.
आरसीबी की टीम महिला आईपीएल 2023 में लगातार 5 मैच हार चुकी है. जिसकी वजह से उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग ख़त्म हो गई है. वहीं यूपी वारियर्स का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है. अब तक एलिसा हीली की टीम ने चार मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 2 मुकाबले गवांए हैं. अगर आज होने वाले मुकाबले में आरसीबी की टीम हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. WPL 2023, UP Vs RCB Live Streaming: यूपी वारियर्स और आरसीबी के बीच आज होगी जंग, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
स्मृति मंधाना
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला. मुंबई के खिलाफ स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हो गई. यूपी वारियर्स के खिलाफ स्मृति मंधाना वापसी करने के लिए मैदान में उतरेंगी. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि आज के मुकाबले में स्मृति मंधाना शानदार प्रदर्शन करेंगी.
दीप्ति शर्मा
टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट की बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं. वह एक ऐसी खिलाड़ी है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कोहराम मचा सकती हैं. दीप्ती शर्मा मिडिल आर्डर के बल्लेबाज के रूप में लगातार रन बना रही हैं. गेंदबाजी के मोर्चे पर, दीप्ति यकीनन इस समय टीम इंडिया की सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. दीप्ति का तीनों प्रारूपों में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार रिकॉर्ड है. टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति के नाम 86 मैचों में 898 रन और 95 विकेट दर्ज हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.
आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर.