WPL 2023 RCB vs MI: मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर
आज का मुकाबला डब्लूपीएल की दो बड़ी टीमों के बीच होने वाला हैं. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मुकाबला शाम 3:30 बजे से डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
मुंबई: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में आज बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी (DY Patil Sports Academy) में होगा. इस मुकाबले में एक तरफ आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) संभालती हुई नजर आएंगी.
बता दें कि आरसीबी टीम की बात की जाए तो उसमें कप्तान स्मृति मंधाना के अलावा दिग्गज आलराउंडर एलिस पेरी, रेनुका सिंह, रिचा घोष और मेगन शूट जैसी बड़े मैच विनर खिलाड़ी मजूद हैं, जो अपने दम पर पूरा खेल पलट सकती हैं. वहीं मुंबई इंडियंस महिला की बात की जाए तो उनके पास कप्तान हरमनप्रीत के अलावा नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर और पूजा वस्त्राकर के रूप में बेहरतीन खिलाड़ी मौजूद हैं. WPL 2023 MI vs DC, Live Score Update: हाईवोल्टेज मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से रौंदा, एलिस कैप्सी ने खेली आतिशी पारी; अंक तालिका में पहुंची पहले पायदान पर
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
स्मृति मंधाना
डब्लूपीएल में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला. डब्लूपीएल में स्मृति मंधाना ने 7 मैचों में महज 125 रन ही बना सकीं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्मृति मंधाना वापसी करने के लिए मैदान में उतरेंगी. क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि आज के मुकाबले में स्मृति मंधाना शानदार प्रदर्शन करेंगी.
हरमनप्रीत कौर
टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. हरमनप्रीत कौर के लिए महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन बेहद खास होने जा रहा है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को इस साल महिला टीम के लिए खरीदा है. हरमनप्रीत कौर ने 270 से अधिक मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 6,000 से अधिक रन हैं. कौर टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक मैच खेलने वाली इकलौती खिलाड़ी हैं. गुजरात के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने शानदार 65 रनों की पारी खेली थीं. ऐसे में मुंबई इंडियंस को हरमन से काफी उम्मीदें हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर.
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.