World Cup 2019: विश्वकप मैच 2019 के तहत टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 30 जून को बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर मैच होने वाला है. इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी ओरेंज कलर की जर्सी (Orange Jersey) पहनकर मैदान में उतरेगी. लेकिन टीम इंडिया की इस जर्सी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस और एसपी के विधायकों ने टीम इंडिया के जर्सी के लिए चुने गए कलर पर सवाल उठाए हुए मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमला किया हैं. दोनों पार्टी के नेताओं ने कहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने यह रंग केंद्र सरकार को खुश करने के लिए चुना है.
कांग्रेस पार्टी से विधायक नसीम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार खेल में भी भगवा राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार जब से आई है तब से ही वह भगवाकरण की राजनीति कर रही है. यह सरकार सब कुछ भगवा कर देना चाहती है.'' समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने भी टीम इंडिया की ड्रेस को लेकर सवाल उठाए हैं. यह भी पढ़े: ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम की भगवा जर्सी हुई लॉन्च, विराट सेना इंग्लैंड के खिलाफ बदलेगी जर्सी
Maharashtra Congress MLA MA Khan on being asked about Team India's alternate jersey: Yeh sarkaar har cheez ko alag nazar se dekhne aur dikhane ki koshish poore desh mein pichle panch saal se kar rahi hai. Yeh sarkaar bhagwakaran ki taraf iss desh ko le jane ka kaam kar rahi hai. pic.twitter.com/dlwoZALMqH
— ANI (@ANI) June 26, 2019
कांग्रेस और एसपी द्वारा भारतीय टीम के जर्सी पर सवाल उठाये जाने पर बीजेपी के नेता राम कदम की तरफ से एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि एसपी और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए यह रंगों की राजनीति कर रही है. बता दें कि अभी तक आधिकारिक रूप से टीम इंडिया की जर्सी सामने नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर जर्सी की अलग-अलग तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. लेकिन यह साफ हो चुका है कि इंग्लैंड के खिलाफ जो मैच होगा उसमें टीम इंडिया की जर्सी में ऑरेंज शैड भी होगा.