भारतीय क्रिकेट जगत में 2 अप्रैल 2011 का दिन क्रिकेट के लिए बेहद ही गौरवशाली दिन था. जी हां आज ही के दिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रतिनिधित्व में टीम इंडिया ने देश के लिए दूसरा वर्ल्ड कप जीता था. बता दें कि 2011 का वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. भारतीय टीम ने इस मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराते हुए इस महान खिताब को अपने नाम किया.
आज इस खिताब को जीते भारतीय टीम को आठ साल पुरे हो चुके हैं. इसपर भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और क्रिकेट जगत में क्रिकेट के भगवान नाम से मशहुर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप के बारे में बताया की ये वर्ल्ड कप उनके लाइफ का सबसे बड़ा दिन था. और उन्होंने आने वाले आगामी वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं.
Best moment of my cricketing life.🏏 @cricketworldcup @BCCI pic.twitter.com/WByz1Y4cxX
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 2, 2019
बता दें कि 2011 फाइनल वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 97 तो वहीं धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे. गेंदबाजी में जहीर खान और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट झटके थे. इस मैच में धोनी का वह छक्का शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाए. तब भारत को जीत के लिए 11 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, तब धोनी ने सिक्स लगाकार कप को भारत के नाम कर दिया था.
भारतीय टीम के लिए इस वर्ल्ड कप के असली हीरो थे युवराज सिंह. युवराज ने 9 मैचों में 90.50 के औसत से 362 रन बनाए थे. गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए थे. युवराज को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया था.
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हुए अंबाती रायडू, दिग्गजों ने इस खिलाड़ी की मांग की
मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने के साथ पूरे देश ने जश्न मनाया था. टीम ने मास्टर ब्लास्टर को कंधे पर बिठाकर स्टेडियम का चक्कर लगाया. सभी खिलाडियों के आंखों में खुशी के आंसू थे.