Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK Live Streaming: आज होगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter/IndiaTV)

मुंबई: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) में आज टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इसी मुकाबले के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेंगी.  ये मुकाबला भारतीय समयानुसार ये मुकाबला रात 6:30 बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-बी में है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेंगी. ऐसे में हर मुकाबला बेहद खास है. पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत है. टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में चौथे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 7वें पायदान पर हैं. पिछले एक साल में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी पाकिस्तान की तुलना में बहुत ज्यादा बेहतर रहा है.

कब और कहां देखें मैच

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों का यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. भारत में मैच का प्रसारण शाम 6.30 और रात 10.30 बजे से किया जाएगा. टीम इंडिया के सभी मुकाबले शाम 6.30 बजे से शुरु होंगे. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का प्रसारण होगा, वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, इन टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. हर ग्रुप की एक टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों के साथ एक-एक मुकाबला खेलेगी. 10 फरवरी से 21 फरवरी तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 23 और 24 फरवरी सेमीफाइनल और 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, अंजलि सरवानी, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा और शिखा पांडे. (नोट स्मृति मंधाना के बारे में कुछ साफ नहीं हुआ है.)

पाकिस्तान: सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू.