Women’s T20 World Cup 2023 IND vs PAK: हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी

महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गया है. इस बार वर्ल्ड कप में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आज क्रिकेट फैंस को एक बड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं.

हरमनप्रीत कौर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का आठवां सीजन साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेला जा रहा है. आज टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. आज के मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 6.30 से होगी और टॉस शाम 6 बजे होगा. यह हाईवोल्टेज मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. How to Download Hotstar & Watch IND W vs PAK W T20 World Cup Live: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, यहां जानें मैच Disney+ Hotstar पर कैसे देखें लाइव

3000 टी20 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएगी

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर इन दिनों शानदार लय में नजर आ रही हैं. हरमनप्रीत कौर कप्तानी के साथ साथ अपनी बल्लेबाजी पर भी पूरा ध्यान देती है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर के पास एक नया रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. दरअसल हरमनप्रीत के टी20 इंटरनेशनल में 2940 रन हो गए हैं ऐसे में वे अगर 60 और रन बना लेती हैं तो टीम इंडिया की तरफ से टी20 फॉरमेट में 3000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी.

बता दें कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिलाओं की लिस्ट में हरमनप्रीत कौर फिलहाल 5वें पायदान पर हैं. अगर हरमनप्रीत कौर 11 रन बना लेती हैं तो वे चौथे नंबर पर 2950 रन के साथ मौजूद न्यूजीलैंड की सौफी डिवाइन को पीछे छोड़ देगी. इस लिस्ट में टॉप पर न्यूजीलैंड की ही सूजी बैट्स 3683 रनों के साथ मौजूद हैं.

टीम इंडिया का शेड्यूल:

टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान के साथ होना है. दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ खेला जाएगा. लीग का तीसरा मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड के साथ खेलेगी. वहीं, चौथा मुकाबला आयरलैंड के साथ 20 फरवरी को होगा.

12 फरवरी- टीम इंडिया vs पाकिस्तान- शाम 6:30 बजे

15 फरवरी- टीम इंडिया vs वेस्टइंडीज- शाम 6:30 बजे

18 फरवरी- टीम इंडिया vs इंग्लैंड - शाम 6:30 बजे

20 फरवरी- टीम इंडिया vs आयरलैंड - शाम 6:30 बजे

 

दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव और शिखा पांडे.

पाकिस्तान: सिदरा अमीन, जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), मुनीबा अली, निदा डार, आयशा नसीम, सदफ शमास, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, ऐमान अनवर और नाशरा संधू.

Share Now

\