Women's T20 WC 2023 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया तो ग्रुप बी में इंग्लैंड टॉप पर, देखें पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया की क्या है स्थिति
आलराउंडर स्टेफनी टेलर ब्रिटनी कूपर ( Photo Credit: Twitter/@Ians)

मुंबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World CUp) में अब ग्रुप स्टेज के अंतिम चरण के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अब इस स्टेज में केवल 5 मुकाबले बाकी रह गए हैं. यहीं वो मुकाबले हैं जो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की तीन टीमें तय करेंगे. अपने ग्रुप के सभी चार मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.

इस टूर्नामेंट में पांच-पांच टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. सभी टीमें लीग स्टेज पर 4-4 मुकाबले खेलेंगी. अंकतालिका में ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया अपने तीनों शुरुआती मैच जीतकर टॉप पर है. वहीं, श्रीलंका दूसरे पायदान पर है. IND vs AUS 2nd Test Day 3 Live Score Updates: दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने हासिल किए 7 विकेट, टीम इंडिया को जीतने के लिए मिला 115 रनों का टारगेट

इसके अलावा ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. ग्रुप बी में इंग्लैंड 6 अंक के साथ टॉप पर है और टीम इंडिया 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

बता दें की पहले ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर रहकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस ग्रुप में दो मुकाबले खेले जाने हैं, जिसके बाद अगली सेमीफाइनलिस्ट टीम तय होगी. उधर, दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड की टीम टॉप पर मौजूद है और वो भी लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. यहां टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है.  बी ग्रुपसे इंग्लैंड और टीम इंडिया के ही सेमीफाइनल में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस हैं, हालांकि सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम भी बनी हुई है. इस ग्रुप में फिलहाल तीन मैच खेले जाने बाकी है.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 अंक तालिका पर एक नजर

ग्रुप ए की अंक तालिका

ग्रुप ए में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरना है. वहीं दक्षिण अफ्रीका का सामना बांग्लादेश से होना है. यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम की रेस बेहद रोचक बन गई है.

टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया 4 4 0 8 2.149
श्रीलंका 3 2 1 4 -0.194
दक्षिण अफ्रीका 3 1 2 2 0.685
न्यूजीलैंड 3 1 2 2 -1.517
बांग्लादेश 3 0 3 0 -1.721

ग्रुप बी की अंक तालिका

ग्रुप बी में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से टक्कर लेनी है. वहीं भारत का एकमात्र मुकाबला आयरलैंड से बाकी है. भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज कर सकती है. लेकिन उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस ग्रुप के बाकी बचे दोनों मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.

मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
इंग्लैंड 3 3 0 6 1.776
इंडिया 3 2 1 4 0.205
पाकिस्तान 2 1 1 2 1.542
वेस्टइंडीज 3 1 2 2 -0.913
आयरलैंड 3 0 3 0 -1.989