गयाना: महिला टी-20 वर्ल्डकप के छठे संस्करण का आगाज शुक्रवार यानि 9 नवंबर को होगा. क्रिकेट का यह महाकुंभ 24 नवंबर को खत्म हो जाएगा. वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट में भारत, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा ले रही हैं.
भारत का पहला मैच 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. पहले दिन भारत और न्यू जीलैंड के अलावा आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और मेजबान वेस्ट इंडीज भी मैदान पर उतरेगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिला टी-20 वर्ल्डकप अकेले आयोजित किया जा रहा हो.
साल 2016 में इसे भारत में पुरुषों के टी-20 वर्ल्डकप के साथ आयोजित किया गया था, जहां वेस्ट इंडीज की महिला टीम ने खिताब अपने नाम किया था. यह वर्ल्डकप गयाना, सेंट लूसिया, एंटीगा एवं बार्बुडा में आयोजित किया जाएगा. अबकी बार निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का भी उपयोग किया जाएगा.
Here is the schedule for the Women's World T20, which starts with a triple-header in Guyana on 9 November! 👇https://t.co/wb9e0MRNK5 #WT20 pic.twitter.com/M0fGIKcZQg
— ICC (@ICC) June 25, 2018
ग्रुप-ए में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्री लंका और एक क्वॉलीफायर से आने वाली टीम को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में भारत, न्यू जीलैंड, पाकिस्तान और क्वॉलीफायर से आने वाली दूसरी टीम को रखा गया है. बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंडस, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, यूगांडा और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें क्वॉलीफायर टूर्नमेंट खेलेंगी.
इंडियन टीम के सदस्य-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, दयालान हेमालाथा, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी.
बता दें कि भारत में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाईव देख सकते है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण देख जा सकेगा.