मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का ऑक्शन जारी है. अबतक 10 सेट की बोली लग चुकी है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smrti Mandhana) 3.4 करोड़ रुपये के साथ सबसे आगे रही हैं. वहीं स्मृति के अलावा एश्ली गार्डनर (Ashley Gardner) पर भी सभी फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बरसाया और उन्होंन 3.2 करोड़ रुपये की बोली मिली.
स्मृति मंधाना को आरसीबी (RCB) ने अपने टीम में शामिल किया हैं. वहीं बेंगलुरु के अलावा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) ने भी अभी तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को खरीदा है. WPL Auction 2023 Live Update: रेणुका सिंह ठाकुर के घर बटीं मिठाईयां, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल (Watch Video)
किस फ्रेंचाइजी ने अबतक किसे खरीदा
आरसीबी: स्मृति मंधाना, रिचा घोष, एलिसा पैरी, रेणुका सिंह और सोफिया डिवाइन
मुंबई इंडियंस: नताली साइवर, पूजा वस्त्रकर, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया और अमेलिया केर
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मारिजान काप, मेग लैनिंग, शिखा पांडे, राधा यादव और तितास साधु
गुजरात जाएंट्स: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, डॉटिन, सोफिया डंक्ली और हरलीन देओल
यूपी वॉरियर्स: दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन, ताहलिया मैग्रा, शबनिम इस्माइल, एलिसा हिली, अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरवात, पार्श्वी चोपड़ा और यशश्री.
चमारी अट्टापट्टू और अलाना किंग रहे अनसोल्ड
बता दें कि श्रीलंका की अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू को किसी भी टीम ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया हैं. चमारी को वर्ल्ड के बेस्ट टी20 महिला बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. सभी को यह उम्मीद भी थी कि वह महिला प्रीमियर लीग में आसानी से सोल्ड हो जाएंगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ और उनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज गेंदबाज अलाना किंग पर विमेंस प्रीमियर में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बली नहीं लगाई. कयास लगाए जा रहे थे कि किंग पर सभी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती है पर ऐसा नहीं हुआ और उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला.