IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारत में टी-20 सीरीज जीतने से टीम के अंदर यह आत्मविश्वास पैदा हुआ कि वह विश्व कप जीत सकती है. न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने कमिंस के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि भारत में मिली सीरीज जीत, खासकर टी-20 सीरीज जीतने से मुझे यह अहसास हुआ कि हमें विश्व कप में इसका फायदा मिल सकता है."
कमिंस ने इस साल 27 फरवरी को बेंगलुरु के एम.ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच का विशेष रूप से जिक्र किया जिसमें आस्ट्रेलिया को 191 रन का लक्ष्य मिला था. आस्ट्रेलिया ने ग्लैन मैक्सवेल के 55 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था.
यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार चार विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया
कमिंस ने कहा, "बेंगलुरु में मैक्सवेल ने शतक जड़ा और हमने वहां अप्रत्याशित जीत हासिल की. इससे हमें बहुत आत्मविश्वास मिला. हमें एक खास टीम की तरह महसूस हुआ. कुछ महत्वपूर्ण जीतों से हमें यह महसूस हुआ है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं."
आस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में आठ में से सात मैच जीते हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. कमिंस ने कहा, "हर कोई अपनी भूमिका को लेकर सहज हैं. हर कोई अच्छी स्थिति में है. हम उसी तरह से खेल रहे हैं, जिस तरह से हम खेलना चाहते हैं."