Will Virat Kohli Captain RCB in IPL 2025? इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान होंगे विराट कोहली? फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कर दिया बड़ा खुलासा
विराट कोहली (Photo credit: X/@BCCI)

Will Virat Kohli Captain RCB in IPL 2025? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के नेतृत्व में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. फाफ डु प्लेसिस(Faf du Plessis) ने पिछले तीन सत्रों में टीम का नेतृत्व किया, अब RCB को एक नए कप्तान की जरूरत होगी. कई फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली ने 2021 में RCB के कप्तान पद से इस्तीफा दिया था, IPL 2025 सीज़न में एक बार फिर से टीम की कमान संभाल सकते हैं. हालांकि, टीम ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. यह भी पढ़ें: आईपीएल के 18वें सीजन में इन दिग्गजों के हाथों में होगी फ्रेंचाइजी की कमान, यहां देखें सभी टीमों के कप्तान की पूरी लिस्ट

हाल ही में Sports Tak से बातचीत करते हुए, RCB के COO राजेश मेनन से पूछा गया कि क्या विराट कोहली 2025 के आईपीएल में टीम की कप्तानी करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "हमने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है. हमारी टीम में कई लीडर्स हैं, 4-5 लीडर्स हैं. हमने अभी तक इस पर विचार नहीं किया है कि हमें क्या करना चाहिए. हम इस पर चर्चा करेंगे और जल्द ही एक निर्णय पर पहुंचेंगे."

विराट कोहली ने 2011 से 2023 तक RCB की कप्तानी की थी, जिसमें उन्होंने 143 मैचों में से 66 मैचों में जीत हासिल की. हालांकि, 70 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2016 सीज़न में उन्होंने RCB को आईपीएल के फाइनल तक पहुंचाया था, जिसमे उन्होंने 973 रन बनाये थे.

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने कुछ दिलचस्प साइनिंग की हैं, जिनमें फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेटेल, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जितेश शर्मा, देवदत्त पडीक्कल, जोश हेजलवुड, रोमेरियो शेफर्ड, नुवान थुशारा, और सुयश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

RCB के 2025 सीज़न के लिए टीम की संरचना पर चर्चा करते हुए, मेनन ने कहा, "हम बहुत स्पष्ट थे कि हमें कौन सी खामियों को भरने की जरूरत है और हमें क्या भारतीय कोर बनाना है. अगर हमें M चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है, तो हमें किस तरह की गेंदबाजी की जरूरत होगी. यही हमने किया."

"अगर आप पहले दिन को देखें, तो हमारे लिए यह बहुत सामान्य था. लोगों ने सोचा कि हम ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन दूसरे दिन के अंत में हर किसी ने यह महसूस किया कि हमने जो किया है, वह सबसे अच्छा है क्योंकि हमने सभी खामियों को पूरा किया है और मुझे लगता है कि हमारी टीम इस समय सबसे बेहतरीन है."

IPL 2025 में RCB के प्रदर्शन को लेकर टीम के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच उत्सुकता बनी हुई है. अब यह देखना होगा कि क्या विराट कोहली फिर से टीम की कप्तानी संभालते हैं और RCB की ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को पूरा कर पाते हैं.