Will Shikhar Dhawan Play IPL 2025: क्या आईपीएल में खेलते नजर आएंगे शिखर धवन? क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बना सस्पेंस
शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

Will Shikhar Dhawan Play IPL: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. एक दशक से ज्यादा समय तक क्रिकेट की दुनिया को 24 अगस्त 2024 को धवन ने अलविदा कह दिया है. उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ़ भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए खेला था. अपने संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा की जैसा कि मैं अपनी क्रिकेट यात्रा के इस अध्याय को बंद कर रहा हूँ, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूँ. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद. ऐसे में प्रशंसकों अब इस बात को लेकर हैरान है क्या शिखर धवन आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं. यह भी पढें: Mr ICC Shikhar Dhawan: शिखर धवन को क्यों कहा जाता है 'Mr ICC'? जानें इस खिताब के पीछे की चौंकाने वाली वजह

क्या आईपीएल खेलेंगे शिखर धवन

38 वर्षीय शिखर धवन के वीडियो संदेश से कहा कि वह घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से  संन्यास ले रहे हैं. हालांकि जब कोई भारतीय क्रिकेटर संन्यास की घोषणा करता है. तो वे अक्सर स्पष्ट करते हैं कि वे आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे या नहीं. टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लिया था. लेकिन वे आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे इसकी पुष्टि की थी. इसी तरह शिखर धवन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. जिससे आईपीएल में वापसी का रास्ता खुला है. लेकिन इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. उम्मीद है जल्द ही इस मामले पर भी तस्वीर साफ़ हो जाएगी की धवन आईपीएल खेलेंगे या नहीं.

शिखर धवन के आईपीएल स्टैट्स

शिखर धवन को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 8.25 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. तब से धवन 2024 तक पंजाब किंग्स के लिए खेले. हालांकि 2024 में चोट के कारण शिखर धवन सिर्फ पांच मैच ही पंजाब के लिए खेल पाए थे. शिखर धवन ने आईपीएल के 221 परियों में सबसे ज्यादा 768 चौका लगाने वाले खिलाड़ी हैं. धवन ने आईपीएल के 222 मैचों की 221 परियों में 35.07 से 6768 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन का स्ट्राइक रेट 127.12 रहा है. धवन ने आईपीएल में 2 शतक और 51 अर्धशतक जड़े है. शिखर धवन ने आईपीएल में कुल 152 छक्के और 768 चौके लगाए हैं.