GT vs DC, Ahmedabad Weather & Pitch Report: गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स TATA IPL 2025 मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच और अहमदाबाद के मौसम का मिजाज
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Photo Credits: @PictureSporting/X)

Gujarat Titans vs Delhi Capitals Dream11 Team Prediction, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 35वां मुकाबला 19 अप्रैल( शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे (IST) से खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस फिलहाल IPL 2025 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस टीम ने छह लीग मैचों में से चार में जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पिछले मुकाबले में GT को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले से पहले गुजरात ने अपनी टीम में बदलाव किया है. चोटिल ग्लेन फिलिप्स की जगह श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स TATA IPL 2025 मैच से पहले जानें कैसे बनाएं बेस्ट माय11सर्किल ड्रीम फैंटेसी टीम

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स इस समय IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने अब तक छह में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है और सिर्फ एक में उसे हार मिली है. दिल्ली ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीतकर शानदार अंदाज में अपने फॉर्म को जारी रखा. उस मैच में मिशेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. GT और DC के बीच यह टक्कर दोनों ही टीमों के लिए अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने का सुनहरा मौका होगी और दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

अहमदाबाद मौसम लाइव अपडेट(Ahmedabad Weather Report)

 गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 का मुकाबला 19 अप्रैल को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे (IST) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी के अनुसार, शनिवार को अहमदाबाद में बारिश की कोई संभावना नहीं है. दोपहर के समय तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि रात में यह घटकर 31 से 27 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। ऐसे में खासकर दोपहर के मैच मेंखिलाड़ियों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(Narendra Modi Stadium Pitch Report)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाज़ों के अनुकूल मानी जाती है, जहां गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है. बल्लेबाज़ यहां की उछाल पर भरोसा करके खुलकर शॉट खेल सकते हैं. हालांकि GT बनाम DC मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा, जिससे गेंदबाज़ों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. खासतौर पर स्पिनर्स को टर्न मिल सकता है, वहीं तेज़ गेंदबाज़ों को भी नई गेंद से मूवमेंट मिल सकती है. अहम बात यह होगी कि इस मैच के लिए कौन सी पिच का इस्तेमाल होता है, क्योंकि इस मैदान पर लाल मिट्टी, काली मिट्टी और मिश्रित मिट्टी वाली पिचें मौजूद हैं, जिनका असर खेल पर साफ देखा जा सकता है.