Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? इंग्लैंड अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19 के बीच तीसरे वनडे मुकाबले पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट
इंग्लैंड u19 बनाम भारत u19(Photo Credit: X Formerly Twitter)

England U19 National Cricket Team vs India U19 National Cricket Team, 3rd Youth ODI Match 2025 Satta Bazar Favourite Team: इंग्लैंड U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की युथ वनडे सीरीज (ODI Series 2025) का तीसरा मुकाबला आज यानी 2 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नॉर्थम्प्टन (Northampton) के काउंटी ग्राउंड (County Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड ने भारत की अंडर-19 टीम को नॉर्थैम्पटन में खेले गए दूसरे वनडे मैच में एक विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. ऐसे में यह तीसरा मैच निर्णायक रहेगा और दोनों टीमें इसे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कमान थॉमस रेव (Thomas Rew) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? बर्मिंघम में खेले जा रहे टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के पहले दिन ये टीम बनी फेवरेट

दूसरे मैच में भारत के गेंदबाज़ 20 रन का बचाव करते हुए आखिरी तीन ओवर में असफल रहे. अंतिम दो ओवर में 12 रन और दो विकेट बाकी थे, लेकिन वे दबाव में आ गए और इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने जीत छीन ली. गेंदबाज़ी यूनिट को अब संयम और रणनीति दोनों में सुधार करना होगा. सोमवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में 10 विकेट पर 290 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए विहान मलहोत्रा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने थॉमस रियू की कप्तानी पारी की मदद से 49.3 ओवर में नौ विकेट खोकर 291 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया.

इंग्लैंड अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19 मैच पर सट्टा बाजार गर्म

इस मैच से पहले सट्टा बाजार (Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि इंग्लैंड अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19 (ENG U-19 vs IND U-19) में से कौनसी टीम बाजी मारेगी. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार एक दिन पहले से ही गर्म है. सट्टा बाजार में भारत अंडर-19 की टीम फेवरेट चल रही है. सट्टा बाजार में जो टीम फेवरेट होती है यानी जिसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है, उस पर कम रुपये मिलते हैं. वहीं दूसरी टीम पर ज्यादा रुपये मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस टीम पर कम भाव होता है, उसके जीतने की संभावना ज़्यादा होती है. हालांकि ये भाव मैच तक और मैच के दौरान बदल भी सकते हैं.

डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार या इस तरह का कोई भी जुआ भारत में गैरकानूनी है. हम किसी भी तरह से सट्टा/जुआ या इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं.