West Indies vs England 2nd ODI Pitch Report And Weather Update: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
WI vs ENG (Photo: @windiescricket/ESPN)

West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd ODI Match: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जा रहीं हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 2 नवंबर को एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड (Sir Vivian Richards Stadium, North Sound) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में वेस्ट इंडीज की टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपने टीम के ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की कमान शाई होप (Shai Hope) के हाथों में हैं. जबकि, इंग्लैंड (England) की अगुवाई लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) करते नजर आएंगे. जोस बटलर की टीम में वापसी अभी नहीं हुई हैं. West Indies vs England 2nd ODI Key Players To Watch: दूसरे वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

शाई होप की अगुवाई में कैरेबियाई टीम अपने घर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. हालांकि, वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना आसान नहीं रहने वाला है. इंग्लिश टीम की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन करेंगे. इस बीच वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (WI vs ENG Head To Head Record)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच साल 1973 में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 106 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 53 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, 47 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 47 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कैरेबियाई टीम को 26 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 18 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.

पिच रिपोर्ट (WI vs ENG Pitch Report)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलती हैं. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अच्छा स्कोर खड़ा कर सकती हैं. इस पिच का मिजाज समय के साथ बदल सकता है और स्पिनरों को मदद मिल सकती है.

शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने की संभावना है, जबकि आखिरी ओवरों में स्पिन गेंदबाज हावी हो सकते हैं. इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मौसम का हाल (Weather Report)

दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान मौसम गर्म और साफ रहेगा. तापमान 25-30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. बल्लेबाजों को समय-समय पर तरोताजा रहने के लिए एक्स्ट्रा सावधानी बरतनी पड़ सकती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

वेस्टइंडीज: शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, शेरफेन रदरफोर्ड, रॉस्टन चेस, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड, जेयडन सील्स, अल्जारी जोसेफ.

इंग्लैंड: लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, माइकल-काइल पेपर (विकेटकीपर), विल जैक्स, जैकब बेथेल, डैन मौसले, अदिल राशिद, रीस टॉपली, जॉफ्रा आर्चर, सैम कर्रन, जेमी ओवरटन.