West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team, 1st ODI Match: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 31 अक्टूबर को एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड (Sir Vivian Richards Stadium, North Sound) में रात 11:30 बजे से खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपने टीम के ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की कमान शाई होप (Shai Hope) के हाथों में हैं. जबकि, इंग्लैंड (England) की अगुवाई लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) करते नजर आएंगे. जोस बटलर की टीम में वापसी अभी नहीं हुई हैं.
शाई होप की अगुवाई में कैरेबियाई टीम अपने घर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. हालांकि, वेस्टइंडीज के लिए इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना आसान नहीं रहने वाला है. इंग्लिश टीम की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन करेंगे. इस बीच वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. West Indies vs England 1st ODI Pitch Report And Weather Update: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
हेड टू हेड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच साल 1973 में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 105 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 53 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, 46 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 47 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कैरेबियाई टीम को 25 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 18 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.
वनडे सीरीज में कुछ ऐसा रहा है मुकाबला
वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. अब तक इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कुल 22 वनडे सीरीज खेली हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 9-9 सीरीज अपने नाम किए है. इनके अलावा 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं. अपने घर पर खेलते हुए वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 6 वनडे सीरीज में हराया है. जबकि, 3 सीरीज में हार का सामना किया है. इनके अलावा 2 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
शेरफेन रदरफोर्ड: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने हाल के 6 वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 276 रन बनाए हैं. इस दौरान शेरफेन रदरफोर्ड का 69 का औसत और 97.87 की स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में भी शेरफेन रदरफोर्ड कोहराम मचा सकते हैं.
शाई होप: वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने पिछले 10 मैचों में 30.44 की औसत और 90.42 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं. शाई होप के इस प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को मुश्किल परिस्थितियों में सहारा मिला है.
गुडाकेश मोती: वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती ने अपने 10 मैचों में 4.14 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ 13 विकेट चटकाए हैं. गुडाकेश मोती अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा है. गुडाकेश मोती की सटीक गेंदबाजी ने टीम को मुश्किल मौकों पर महत्वपूर्ण विकेट दिलाए हैं.
विल जैक्स: इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर विल जैक्स ने अपने आक्रामक अंदाज से पिछले 8 मैचों में 34 की औसत और 99.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 272 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में भी विल जैक्स अपने बल्ले से कुछ अलग कर सकते हैं.
लियाम लिविंगस्टोन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने हाल के 8 मैचों में 170 रन बनाए हैं. इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन की औसत 34 और स्ट्राइक रेट 119.71 है. इसके अलावा, गेंदबाजी में भी लियाम लिविंगस्टोन ने 7.07 की इकॉनमी पर 6 विकेट चटकाए है. लियाम लिविंगस्टोन का ऑलराउंड प्रदर्शन इंग्लैंड को कठिन मुकाबलों में मजबूती देता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, केसी कार्टी, शाई होप (कप्तान एवं विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, ज्वेल एंड्रयू, रोस्टन चेस, गुडाकेश मोटी, मैथ्यू फोर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स.
इंग्लैंड: बेन डकेट, विल जैक्स, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), सैम करन, जॉर्डन कॉक्स, रीस टॉपली, जेमी ओवर्टन, अदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद.