West Indies vs Bangladesh 2nd Test 2024 Day 3 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा तीसरा दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबला का तीसरा दिन आज यांनी 2 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल होने तक वेस्टइंडीज ने 37 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश(Photo: @windiescricket)

West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 3 Live Streaming: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबला का तीसरा दिन आज यांनी 2 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल होने तक वेस्टइंडीज ने 37 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं. मेजबान टीम मेहमान टीम से अभी 94 रन पीछे है. वेस्टइंडीज की ओर से क्रैग ब्रैथवेट 115 गेंदों में 33 रन और कीसी कार्टी 60 गेंदों में 19 रन बनाकर है. इसके अलावा मिकाइल लुइस 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं पहली पारी में बांग्लादेश की ओर से अब तक नाहिद राणा 9 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट चटकाए हैं. दोनों टीमों के लिए तीसरा दिन काफी अहम होगा. यह भी पढें: Jayden Seales New Record: वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने निकाला बांग्लादेश का दम, 15.5 ओवर, 10 मेडेन और 5 रन देकर झटके 4 विकेट, बना डाला ये अद्भुत रिकॉर्ड

बता दें की पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पहली पारी 71.5 ओवर में 164 रन सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 137 गेंदों में 64 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 15.5 ओवर में 10 मेडन और 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा शमर जोसेफ ने 3 विकेट और केमर रोच ने 2 विकेट झटके. जबकि अल्ज़ारी जोसेफ को 1 विकेट मिला.

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल कब खेला जाएगा?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबला के तीसरे दिन का खेल आज यानी 2 दिसंबर सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल कहां देखें?

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रसारण के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. हालांकि वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस यहां से दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, केवम हॉज, एलिक अथानाजे, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (डब्ल्यू), अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स, शमर जोसेफ

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, शहादत हुसैन दीपू, मोमिनुल हक, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan Beat West Indies, 1st Test Day 3 Full Highlights: पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रनों से रौंदा, साजिद खान ने चटकाए 9 विकेट, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें तीसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 3 Scorecard: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया, साजिद खान और अबरार अहमद ने की घातक गेंदबाजी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Jomel Warrican Milestone: जोमेल वार्रिकन ने पाकिस्तान में 6 दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, ये साल खास कारनामा करने वाले बने वेस्टइंडीज के पहले स्पिनर

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 3 Live Scorecard: पाकिस्तान की दूसरी पारी 157 रनों पर सिमटी, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को मिला 251 रनों का लक्ष्य, यहां देखें तीसरे दिन का लाइव स्कोरकार्ड

\