West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट जमैका के किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.5 ओवर में 164 रन सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने जबरदस्त गेंदबाजी की. सील्स ने करीब 16 ओवर 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जेडन सील्स की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाज के तोते उड़ गए और उन्हें खेलने में संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान जेडन सील्स ने अपनी शानदार गेंदबाजी से एक अद्भुत रिकॉर्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 2nd Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर 1 विकेट पर 70 रन, बांग्लादेश से 94 रन पीछे, देखें स्कोरकार्ड
दरअसल, सील्स ने 15.5 ओवर में 10 मेडेन फेकें और 5 रन देकर 4 विकेट चटकाए. हालांकि वे 5 विकेट लेने से चूक गए. लेकिन सील्स ने टेस्ट क्रिकेट में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 1977 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में सबसे किफायती गेंदबाजी की. सील्स का 0.31 का इकॉनमी रेट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवां सबसे अच्छा है. उन्होंने इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जिम लेकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1957 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 0.37 का इकॉनमी रेट बनाया था. कुल मिलाकर यह रिकॉर्ड भारत के बापू नादकर्णी के नाम है, जिन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ 0.15 रन प्रति ओवर दिए थे. नादकर्णी ने 27 मेडन सहित 32 ओवर फेंके और सिर्फ पांच रन दिए.
हालांकि पिछले 46 साल के इतिहास में जेडन सील्स पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे कम इकॉनमी रेट से टेस्ट क्रिकेट में रन लुटाए हैं. इसे पहले यह रिकॉर्ड 1978 के बाद से उमेश यादव के नाम था. उमेश ने 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च किए थे और उनका इकॉनमी 0.42 का था. नीचे आप सबसे कम इकॉनमी से रन खर्च किए टॉप पांच गेंदबाज के नाम देख सकतें हैं.
जेडन सील्स ने 15.5 ओवर, 10 मेडेन और 5 रन देकर झटके 4 विकेट
Jayden Seales delivered a masterclass and stands tall amongst the best in the World!#WIvBAN #WIHomeForChristmas pic.twitter.com/bHqdrbz1O1
— Windies Cricket (@windiescricket) December 1, 2024
मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल होने तक वेस्टइंडीज ने 37 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं. मेजबान टीम मेहमान टीम से अभी 94 रन पीछे है. वेस्टइंडीज की ओर से क्रैग ब्रैथवेट 115 गेंदों में 33 रन और कीसी कार्टी 60 गेंदों में 19 रन बनाकर है. इसके अलावा मिकाइल लुइस 12 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं पहली पारी में बांग्लादेश की ओर से अब तक नाहिद राणा 9 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट चटकाए हैं. दोनों टीमों के लिए तीसरा दिन काफी अहम होगा.