India vs Australia 2nd Test: हार के बाद छलका पेन का दर्द, कहा- भारतीय टीम ने हमें ....

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (Test match) मे भारत के हाथों मिली 8 विकेट की करारी शिकस्त के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim pen) ने कहा कि वह बेहद निराश हैं क्योंकि उनकी टीम खराब क्रिकेट खेली.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Getty Image)

मेलबर्न, 29 दिसम्बर : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (Test match) मे भारत के हाथों मिली 8 विकेट की करारी शिकस्त के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim pen) ने कहा कि वह बेहद निराश हैं क्योंकि उनकी टीम खराब क्रिकेट खेली. भारत ने इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से हराकर लीड ली थी.

मैच के बाद पेन ने कहा, "काफी निराशाजनक. हम खराब खेले. मैच के कुछ अहम क्षणों में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक था. भारत को इस जीत श्रेय दिया जाना चाहिए. भारतीय टीम ने हमें बैट, बॉल और यहां तक की फील्ड में गलतियां करने पर मजबूर किया. और अगर आप एक क्वालिटी टीम के साथ खेलते हुए ऐसी गलतियां करनें तो इसकी कीमत आपको चुकानी ही होगी." यह भी पढ़ें : India vs Australia 2nd Test 2020: मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल और सिराज करेंगे डेब्यू, इन दोनों की छुट्टी

कप्तान ने हालांकि युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron green) की तारीफ की. पेन ने कहा, "ग्रीन ने अपने टेम्प्रामेंट से दिखाया कि वह और मैच खेलेंगे. वह हर मैच के साथ बेहतर होंगे और यह काफी रोचक है."

Share Now

\