ताज होटल में पत्नी साक्षी के स्वीटी-स्वीटी बुलाने पर भी धोनी ने नहीं दिया जवाब, देखें वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से मैदान में नहीं उतरे हैं. इस दौरान वह देश के लिए पैरामिलिट्री में कुछ दिन कार्य किए. इसके अलावा वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताते हुए नजर आते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी (Photo credits-twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से मैदान में नहीं उतरे हैं. इस दौरान वह देश के लिए पैरामिलिट्री में कुछ दिन कार्य किए. इसके अलावा वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताते हुए नजर आते हैं. हाल ही में धोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह और उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) राजधानी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में नजर आ रहे हैं. होटल में धोनी को हमेशा की तरह अपने सामान लेकर सीढ़ियों से उतरते हुए देखा जा सकता है.

इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी जब रिसेप्शन पर होटल स्टाफ को ऑटोग्राफ दे रहे हैं, उस दौरान उनकी पत्नी साक्षी उनका वीडियो बनाते हुए प्यार भरे शब्दों में उन्हें स्वीटी-स्वीटी कहकर पुकार रही हैं. इस दौरान होटल स्टाफ को भी दोनों कपल्स के प्यार को देखकर शरमाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो से कुछ दिन पहले धोनी को रांची में अपने दोस्‍त का बर्थडे मनाते हुए देखे गया था. इसमें वे अपने करीबी दोस्‍त चिट्टू के साथ केक काटते दिखे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धोनी ने अपने फार्म हाउस पर दोस्‍त को बर्थडे पार्टी दी थी. इसमें उनके करीबी दोस्‍त ही मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- BCCI के कांट्रैक्ट में धोनी को नहीं मिली जगह, हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 240 रन के लक्ष्य के जवाब में पूरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई थी. इस मुकाबले में धोनी ने 72 गेदों का सामना करते हुए 50 रन की जुझारू अर्द्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनके इस साहसिक पारी के बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही थी.

Share Now

संबंधित खबरें

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard: टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदें टूटी! ऑस्ट्रेलिया ने 5वें टेस्ट में 6 विकेट से हारकर 3-1 से 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\