वसीम अकरम की होली वाली पिक पर उनकी पत्नी शनीरा ने किया मजाकिया कमेंट, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया ये जवाब
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम की 1987 में भारत दौरे पर खेली गई होली की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है. उनके इस फोटो पर अब अकरम की पत्नी शनीरा ने मजाकिया कमेंट किए हैं. शनीरा ने ट्विटर पर उस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "आज जब ट्विटर ओपन की तो सबसे पहली चीज यह देखने को मिला कि मेरे पति अंडरवेयर में हैं. क्या यह नॉर्मल है?"
पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) की 1987 में भारत (India) दौरे पर खेली गई होली (Holi) की एक पुरानी फोटो वायरल (Photo Viral) हो रही है. उनके इस फोटो पर अब अकरम की पत्नी शनीरा (Shaniera) ने मजाकिया कमेंट किए हैं. शनीरा ने ट्विटर (Twitter) पर उस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "आज जब ट्विटर ओपन की तो सबसे पहली चीज यह देखने को मिला कि मेरे पति अंडरवेयर (Underwear) में हैं. क्या यह नॉर्मल है?" यह भी पढ़ें- Steve Smith ने दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने में दिखाई दिलचस्पी, कही ये बात.
अकरम ने शनीरा की ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "यह एक आम बीवी है और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह शॉर्ट है, जोकि उस समय थी."
इस फोटो को टीवी प्रेजेंटर गौतम भिमानी ने ट्विटर पर वह तस्वीर साझा की है. उन्होंने लिखा, " मेरी पसंदीदा क्रिकेटिंग होली! भारतीय और पाकिस्तानी टीम ने पूल में होली खेली."
तस्वीर में भिमानी के साथ अकरम भी नजर आ रहे हैं. अकरम ने भिमानी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, " हैपी होली. वह भी क्या दिन थे. यह 1987 के भारत दौरे की तस्वीर है."