Virat Kohli vs Rohit Sharma: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों के आंकड़ें

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत खेली गई इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. इस बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/CA)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd Test Match Day 3 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 25 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थीं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे थे.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत खेली गई इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. इस बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. Rishabh Pant In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऋषभ पंत ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 100 रन भी नहीं बना सके रोहित शर्मा और विराट कोहली

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली 100 रन भी नहीं बना सके. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों टेस्ट मैच 6 पारियों में 15.16 की औसत के साथ महज 91 रन बनाए. रोहित शर्मा के स्कोर क्रमशः 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन रहे. दूसरी तरफ, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीरीज में 6 पारियों में ही 15.50 की औसत के साथ सिर्फ 93 रन बनाए. इस बीच विराट कोहली के स्कोर क्रमशः 0, 70, 1, 17, 4 और 1 रन रहे हैं.

अब तक इस साल एक शतक भी नहीं लगा सके विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल अब तक टेस्ट में कोई शतक नहीं लगाया है. विराट कोहली ने 2024 में 6 टेस्ट की 12 पारियों में 22.72 की औसत के साथ 250 रन बनाए हैं. इस दौरान 70 रन विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर रहा है. जबकि, रोहित शर्मा ने इस साल अब तक 11 टेस्ट की 21 पारियों में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 131 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में रोहित शर्मा से बेहतर है विराट कोहली की औसत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में रोहित शर्मा ने अब तक 14 टेस्ट की 26 पारियों में 33.32 की औसत के साथ 833 रन बनाए हैं. इस एडिशन में रोहित शर्मा ने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. मौजूदा एडिशन में विराट कोहली ने 9 टेस्ट की 16 पारियों में 37.40 की औसत के साथ 561 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (1,407) ने बनाए हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ रहा है रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों एडिशन को मिलाकर अब तक रोहित शर्मा ने 37 टेस्ट की 64 पारियों में 44.01 की औसत के साथ 2,685 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 9 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं. जबकि, विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 41 टेस्ट की 70 पारियों में 36.77 की औसत से 2,427 रन बनाए हैं. इस बीच 'रन मशीन' के बल्ले से 4 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं.

कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का टेस्ट करियर

टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 118 टेस्ट की 201 पारियों में 47.83 की उम्दा औसत से 9,040 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन) और सुनील गावस्कर (10,122 रन) के बाद विराट कोहली चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. दूसरी तरफ, रोहित शर्मा ने अब तक 64 टेस्ट की 111 पारियों में 42.27 की औसत से 4,270 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.

Share Now

Tags

Ajaz Patel IND vs NZ IND vs NZ 2024 ind vs nz 3rd test IND vs NZ Test Series IND vs NZ टेस्ट सीरीज IND vs NZ तीसरा टेस्ट India India cricket team INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team INDIA VS NEW ZEALAND india vs new zealand 3rd test india vs new zealand 3rd test live streaming India vs New Zealand 3rd Test Live Telecast India vs New Zealand Test Series Live Cricket Jadeja Jaiswal live cricket streaming New Zealand New Zealand Cricket Team new zealand national cricket team New Zealand national cricket team vs India national cricket team new zealand national cricket team vs india national cricket team match scorecard new zealand national cricket team vs india national cricket team new zealand at india new zealand national cricket team vs india national cricket team timeline NEW ZEALAND VS INDIA New Zealand vs India Test 2024 New Zealand vs India Test series new zealand vs india today match NZ vs IND NZ बनाम IND Pant Ravindra Jadeja Rishabh Pant Rohit Sharma Rohit Sharma and Virat Kohli Rohit Sharma In WTC Saba Karim Shubman Gill Tom Latham Virat Kohli In WTC Virat Kohli vs Rohit Sharma Virat Kohli vs Rohit Sharma In WTC where to watch new zealand national cricket team vs india national cricket team टॉम लैथम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड बनाम भारत न्यूजीलैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत भारत क्रिकेट टीम भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा T20I 2023 भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा

\