Virat Kohli vs Joe Root: बीते 4 साल में टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा विराट कोहली और जो रूट का प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोककर वर्ल्ड क्रिकेट में कोहराम मचा दिया है. अब ऐक्टिव बल्लेबाजों में जो रूट सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. जो रूट ने गुरुवार को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन 143 रनों की पारी खेली. यह टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का 33वां शतक था. इस मामले में जो रूट ने केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया हैं.

जो रूट और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 2nd Test Day 3: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 29 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट लंदन (London) के लॉर्ड्स स्टेडियम (Lords Stadium) में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड (England) की टीम की कमान ओली पोप (Ollie Pope) के हाथों में हैं, जबकि श्रीलंका (Sri Lanka) की अगुवाई धनंजय डी सिल्वा (Dhananjay De Silva) संभाल रहे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था. इंग्लैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. तीसरे दिन का खेला जारी हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 7 ओवर में एक विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड की पहली पारी 102 ओवरों में 427 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने 167 गेंदों पर 13 चौके की मदद से शतक पूरा किया. जो रूट के टेस्ट कॅरियर का यह 33वां शतक हैं. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 143 रनों की बेहतरीन पारी खेली. Gus Atkinson New Milestone: गस एटकिंसन ने लॉर्ड्स में शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, अजीत अगरकर के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोककर वर्ल्ड क्रिकेट में कोहराम मचा दिया है. अब ऐक्टिव बल्लेबाजों में जो रूट सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. जो रूट ने गुरुवार को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन 143 रनों की पारी खेली. यह टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का 33वां शतक था. इस मामले में जो रूट ने केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया हैं.

साल 2021 की शुरुआत से जो रूट ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. जो रूट ने अपने करियर के शुरुआती 7 साल में जितने शतक लगाए थे. करीब उतने ही शतक जो रूट ने अगले 4 साल से कम समय में लगा चुके हैं. 31 दिसंबर 2020 तक जो रूट ने 17 टेस्ट शतक जड़ें थे और तब से अब तक उन्होंने 16 शतक जमाए लिए हैं. इस दौरान जो रूट का आंकड़ा 33 टेस्ट शतक तक पहुंच गया है.

विराट कोहली हुए स्लो

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है, जो 31 दिसंबर 2020 तक 27 टेस्ट शतक जमा चुके थे लेकिन इसके बाद अगस्त 2024 तक विराट कोहली महज 2 ही शतक लगा पाए हैं. साल 2020 तक विराट कोहली की तुलना जब फेब 4 में होती थी, विराट कोहली तब जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन से काफी आगे थे. लेकिन अब विराट कोहली इन तीनों ही बल्लेबाजों से पीछे हो गए हैं. 31 दिसंबर 2020 के बाद से विराट कोहली ने अब तक केवल 2 टेस्ट शतक ही जमाए हैं.

2019 में 10 शतक आगे थे विराट

टेस्ट में शतक लगाने के मामले में विराट कोहली 2019 तक जो रूट से काफी आगे थे. टेस्ट में 2019 तक विराट कोहली ने 54.97 की औसत से रन बनाए थे. विराट कोहली के नाम 27 शतक थे. वहीं जो रूट के सिर्फ 17 ही शतक थे. तब से जो रूट 16 शतक बना चुके हैं तो विराट कोहली के बल्ले से सिर्फ दो ही शतक निकले हैं. पिछले चार सालों में विराट विराट का औसत भी गिरकर 50 से नीचे आ चुका है.

अब तक ऐसा रहा कोहली और रूट का टेस्ट करियर

विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 113 मैच खेल लिए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 191 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 49.16 की औसत से 8848 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 254 रनों का रहा है. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 44 छक्के लगाए हैं जबकि विराट कोहली ने 26 छक्के लगाए हैं.

जो रूट: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 145 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों की 264 पारियों में जो रूट ने 50.72 की औसत से 12274 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान जो रूट के बल्ले से 33 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं. इस बीच जो रूट का हाई स्कोर 254 रनों का रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka U19 vs Nepal U19, 4th Match U19 Asia Cup 2025 Live Streaming In India: तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को कांटे की टक्कर देने उतरेगी नेपाल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

How MS Dhoni Saved Virat Kohli Career: विराट कोहली की सफलता के पीछे MS धोनी का बड़ा योगदान? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल सुनाई आपबीती घटना, देखें वायरल वीडियो

FIFA World Cup 2026 Full Schedule: फीफा विश्व कप के आगामी सत्र के लिए शेड्यूल जारी, जानिए फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के ग्रुप्स, मैचों की तारीखें, स्टेडियम व टाइमिंग्स के साथ पूरा कार्यक्रम

Australia vs England Test Stats At Adelaide: टेस्ट क्रिकेट में एडिलेड के मैदान पर कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

\