Virat Kohli Test Stats Against Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन' के आकंड़ों पर एक नजर
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Virat Kohli Test Cricket Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे से पहले आई इस खबर ने टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया है. 14 सालों के शानदार टेस्ट करियर में विराट कोहली ने न सिर्फ खुद को महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया, बल्कि कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. पहले टी20 और अब टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली ने संन्यास ले लिया. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. विराट कोहली ने रिटायरमेंट ऐसे समय में लिया है, जब इंग्लैंड दौरा बिल्कुल सामने था. यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah Test Stats In England: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की सरजमीं पर कुछ ऐसा रहा हैं जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, एक क्लिक पर देखें घातक गेंदबाज के आकंड़ें

विराट कोहली को अभी भी टीम इंडिया का सबसे फिट प्लेयर माना जाता है. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. विराट कोहली आखिरी बार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच पिछले करीब दो दशक से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज 2007-2008 के बीच खेली थी. उस समय टीम इंडिया की कमान अनिल कुंबले के कंधों पर थीं. वहीं विराट कोहली ने टीम इंडिया में टेस्ट टीम के लिए साल 2011 में डेब्यू किया था. इन रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. विराट कोहली ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में 9,230 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने एक भी रन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है.

विराट कोहली का टेस्ट करियर पर एक नजर

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले 269वें खिलाड़ी थे. विराट ने इसी बात को अपने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट वाली पोस्ट में भी शेयर किया है. विराट कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. अब तक वह 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 46.85 की औसत से कुल 9,230 रन बना चुके हैं.

इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) के बाद चौथे नंबर पर हैं. विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने सभी फैंस को चौंका दिया. उनके सभी प्रशंसकों ने विराट के लिए पोस्ट शेयर करके अपने प्लेयर को टेस्ट क्रिकेट से विदाई दी है.