Virat Kohli Stats: टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2018 के बाद विराट कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े
एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर 2018 को खेला गया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे और टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. विराट कोहली ने इसके बाद टीम इंडिया के लिए 64 वनडे मैच खेले हैं और 54.71 की उम्दा औसत और 98.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 3119 रन बनाए हैं.
मुंबई: आगामी एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियां जारी हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान (Multan) में आयोजित होगा. एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने टीम का एलान कर दिया है. अब टीम इंडिया भी जल्द एलान कर कर सकती है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर सौंपी जा सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 21 अगस्त से पहले टीम का एलान कर सकता है.
आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप वनडे फॉरमेट में खेला गया था. उस टूर्नामेंट पर टीम इंडिया ने अपना कब्ज़ा जमाया था. उस सीजन के बाद से टीम इंडिया के लिए अब तक वनडे फॉरमेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं.
साल 2018 के एशिया कप के बाद 'किंग' कोहली का प्रदर्शन
एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर 2018 को खेला गया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं थे और टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. विराट कोहली ने इसके बाद टीम इंडिया के लिए 64 वनडे मैच खेले हैं और 54.71 की उम्दा औसत और 98.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 3119 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 166 रन रहा और इसके साथ ही उनके बल्ले से 11 शतक और 17 अर्धशतक भी निकलें हैं.
श्रीलंका में ऐसा है विराट कोहली का प्रदर्शन
बता दें कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है. 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और 9 मैच श्रीलंका में होंगे. पाकिस्तान में विराट कोहली एक भी वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं. श्रीलंका में किंग कोहली ने 23 वनडे खेले हैं और 47.31 की औसत और 85.94 की स्ट्राइक रेट से 899 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 का हैं. इसके साथ ही विराट कोहली ने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. श्रीलंका में विराट कोहली 4 बार नाबाद भी रहे हैं.
टीम इंडिया साल 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से ठीक पहले एशिया कप खेला जा रहा है. ऐसे में विराट कोहली को इस टूर्नामेंट से लय पाना जरूरी हैं. अगर विराट कोहली फॉर्म में रहे तो टीम इंडिया को हराना मुश्किल होगा. साल 2015 के सेमीफाइनल में विराट कोहली 13 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. साल 2019 के सेमीफाइनल विराट कोहली ने 1 रन बनाए थे.
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में विराट कोहली के आंकड़े
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप के वनडे फॉरमेट 11 मैचों में 61.30 की औसत से 613 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के खाते में 3 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है. सिर्फ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (6) और कुमार संगाकारा (4) ने एशिया कप में विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाए हैं. एशिया कप में विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है जो उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़ों पर एक नजर
विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 275 वनडे खेले हैं. 265 पारियों में विराट कोहली ने 57.32 की उम्दा औसत के साथ 12,898 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 93.62 की रही है. इसके साथ ही विराट कोहली के बल्ले से 46 शतक और 65 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 40 बार नाबाद भी रहे हैं. विराट कोहली ने अपना पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में खेला था.