Virat Kohli Stats: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 66.50 की शानदार औसत के साथ 2,261 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली 2,500 रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. वेस्टइंडीज की धरती पर विराट कोहली ने 18 वनडे खेले हैं और इसकी 17 पारियों में उन्होंने 58.92 की औसत से 825 रन बटोरे हैं. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर किंग कोहली अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं.
मुंबई: टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच आज से 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा. सीरीज के पहले दो वनडे मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Barbados) में खेले जाएंगे. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच त्रिनिदाद (Trinidad) में खेला जाएगा. सीरीज के पहले वनडे में ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला भारतीय समयनुसार मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा.
वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कल यानी 27 जुलाई से शुरू होगी. वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर बोलता है. Shubman Gill In ODI Since July 2022: शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर वन बल्लेबाज
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 2261 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर कप्तान रोहित शर्मा (1601), तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (1573), चौथे पर डेसमंड हेन्स (1357) और 5वें पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (1,348) हैं.
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में जड़े हैं 9 शतक
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले 42 वनडे मुकाबलों में 66.50 की औसत से 2261 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 9 शतक और 11 अर्धशतक भी निकलें हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 157 रन है.
कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले 36 वनडे मैचों में 57.17 की औसत और 92.17 की स्ट्राइक रेट से 1,601 बनाए हैं. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 12 अर्धशतक और 3 शतक भी जड़ें है. रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 162 रन है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 66.50 की शानदार औसत के साथ 2,261 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली 2,500 रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. वेस्टइंडीज की धरती पर विराट कोहली ने 18 वनडे खेले हैं और इसकी 17 पारियों में उन्होंने 58.92 की औसत से 825 रन बटोरे हैं. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर किंग कोहली अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं.