Virat Kohli Stats In T20I: टी 20 वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत कर सकते हैं विराट कोहली, बतौर सलामी बल्लेबाज 'रन मशीन' कुछ ऐसे हैं आंकड़े
इस बीच खबर है कि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकती है. इस बीच कोहली के बतौर सलामी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका (America) और कनाडा (Canada) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डलास (Dallas) में खेला जाएगा. अमेरिका की टाइमिंग में फर्क की वजह से भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी. ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैंस के लिए अच्छी, पीवीआर आईनॉक्स समेत इन सिनेमाघरों में होंगे भारत के सभी मैचों का लाइव प्रसारण
इस बीच खबर है कि विराट कोहली इस टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल सकते हैं. ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी भारत की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए दिख सकती है. इस बीच कोहली के बतौर सलामी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
9 टी20 इंटनेशनल मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं विराट कोहली
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 9 मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज हिस्सा लिया है. इस दौरान विराट कोहली 57.14 की औसत और 161.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 400 रन अपने नाम किए हैं. विराट कोहली अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 117 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 51.75 की औसत और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 4,037 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक निकल चुके हैं.
सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली ने लगाया है इकलौता शतक
टी20 इंटरनेशनल करियर में विराट कोहली ने अपना इकलौता शतक बतौर सलामी बल्लेबाज लगाया है. विराट कोहली ने साल 2022 में खेले गए एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. विराट कोहली ने दुबई में खेले गए उस मैच में 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 12 चौके और 6 छक्के निकले थे. विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 200 की रही थी. उस मुकाबले को टीम इंडिया ने 101 रनों से अपने नाम किया था.
ऐसा रहा है टी20 क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज प्रदर्शन
'किंग' कोहली ने टी20 क्रिकेट करियर में भी रनों का अम्बार लगाया हुआ है. बतौर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 114 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली 46.02 की औसत और 138.39 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,372 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 9 शतक और 30 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. टी20 क्रिकेट विराट कोहलीका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 रन रहा है. विराट कोहली अपने टी20 क्रिकेट करियर में 12,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
विराट कोहली के आईपीएल के आंकड़ों पर एक नजर
आईपीएल में विराट कोहली ज्यादातर मुकाबले बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेले हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में 105 मैचों में पारी की शुरुआत की, जिसमें 136.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,972 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 8 शतक और 28 अर्धशतक भी निकलें हैं. ये रन विराट कोहली ने 45.13 की औसत के साथ बनाए.
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 6 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 319 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में विराट कोहली जिस तरह की फॉर्म के साथ आ रहे हैं उससे लगता है कि वह अपना ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.