Virat Kohli Stats In Knockout Matches: टी20 वर्ल्ड कप के नॉकऑउट मुकाबलों में कुछ ऐसा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े

मौजूदा सीजन के शुरुआती 2 मैचों में अब तक विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. विराट कोहली टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ-साथ अपनी लय को हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी. इस बीच विराट कोहली के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में नॉकआउट मैचों में किए प्रदर्शन के बारे में जानते हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

Virat Kohli: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के खिलाफ जल्दी आउट हो गए हो, लेकिन इस बल्लेबाज का बल्ला बड़े मैचों में आग उगलता है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली को नसीम शाह (Naseem Khan) ने पवेलियन भेजा.

मौजूदा सीजन के शुरुआती 3 मैचों में अब तक विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. विराट कोहली टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ-साथ अपनी लय को हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी. इस बीच विराट कोहली के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में नॉकआउट मैचों में किए प्रदर्शन के बारे में जानते हैं. T20 World Cup 2024 Qualification Scenario: पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के लिए सुपर-8 की राह नहीं हैं आसान, बन रहा है ये समीकरण

नॉकऑउट मैचों में सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. विराट कोहली ने 4 मैचों में 144.00 की अविश्वसनीय औसत और 152.38 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली 2 पारियों में नाबाद भी रहे हैं. सिर्फ वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स (215) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान जोस बटलर (203) ही 200 से ज्यादा रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं.

अपनी चारों पारियों में अर्धशतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं विराट कोहली

विराट कोहली नॉकआउट मुकाबलों की अपनी चारों पारियों में अर्धशतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं. साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली नाबाद 72 रन बनाए थे. उसी सीजन के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली ने 58 गेंदों में 77 रन बनाए थे. साल 2016 के सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 89 रन बनाए थे. इसके बाद साल 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए थे.

विराट कोहली के नाम दर्ज है नॉकआउट मैचों का दूसरा हाईएस्ट स्कोर

साल 2016 में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. विराट कोहली ने 47 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 89 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में विराट कोहली से बड़ी व्यक्तिगत पारी सिर्फ श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने खेली है. तिलकरत्ने दिलशान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2009 के सेमीफाइनल में 57 गेंदों में नाबाद 96 रन बनाए थे.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जोरदार रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने अब तक 29 मैचों में 71.62 की औसत और 130.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,146 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली के बल्ले से 14 अर्धशतक भी निकले हैं. मौजूदा सीजन में विराट कोहली अब तक कोई अच्छी पारी नहीं खेल सके हैं. विराट कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 1 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बनाए 3 विकेट खोकर 88 रन, मार्को जानसन ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\