ICC Test Ranking: लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली बने हुए हैं दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज, टीम इंडिया का दबदबा बरकरार
आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि टीम रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा पहले स्थान पर बरकरार है
ICC Test Ranking: दुनिया भर में टीम इंडिया (Team India) का दबदबा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Indian Captain Virat Kohli) का जलवा बरकरार है. आईसीसी की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग (ICC Latest Test Ranking) में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि टीम रैंकिंग में टीम इंडिया का दबदबा पहले स्थान पर बरकरार है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2-1 से जीत दर्ज करने वाले विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में 922 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 913 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं. वहीं इस रैंकिंग में 881 अंक के साथ टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को तीसरा स्थान मिला है.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को चौथा, न्यूजीलैंड के हेनरी निकल्स को पांचवां, इंग्लैंड के जोए रूट को छठा, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को सातवां स्थान मिला है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों एडन मकर्रम, क्विंटन डी कॉक और फाफ डुप्लेसी को क्रमश: आठवां, नौवां और दसवां स्थान मिला है.
टीम इंडिया का दबदबा बरकरार
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं तो वहीं टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने भी दुनिया में अपना दबदबा बरकरार रखा है. बात करें टीम रैंकिंग की तो इसमें टीम इंडिया पहले पायदान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है. वहीं तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका, चौथे स्थान पर इंग्लैंड और पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. इन टीमों के बाद रैंकिंग में श्रीलंका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीमें शामिल हैं. यह भी पढ़ें: विराट कोहली को मिली खास उपाधि, ग्रीम स्वान ने बताया 'आधुनिक युग का जीसस'
बात करें गेंदबाजी रैंकिंग की तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा तीसरे स्थान पर हैं. टॉप 10 गेंदबाजों में भारत के दो गेंदबाज शामिल हैं, जिसमें रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) को छठा और रविचंद्रन अश्विन को दसवां स्थान मिला है. वहीं सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर पहले और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को दूसरा स्थान मिला है. भारतीय टीम से रवींद्र जड़ेजा को इस रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है और इंग्लैंड के जोस बटलर चौथे स्थान पर हैं.