Virat Kohli Records In T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, 'रन मशीन' के दिलचस्प आकंड़ो पर एक नजर
साल 2022 का सीजन ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. इस सीजन में विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. विराट कोहली ने पिछले सीजन में 98.67 की औसत और 136.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में 296 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं.
Virat Kohli Records in T20 World Cup: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कल यानी 1 जून से हो गया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) धमाल मचाने के लिए तैयार है. वार्मअप मुकाबले से पहले टीम के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय समय के अनुसार आज यानी 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है.
वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2024 के बाद से विराट कोहली ब्रेक पर थे और अब न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. आईपीएल 2024 में धमाल मचाने के बाद अब फैंस को कोहली से वर्ल्ड कप में भी ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली ने कई खास कीर्तिमान अपने नाम भी किए हैं. Rohit Sharma Records In T20 World Cup: 2007 से 2022 तक टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आकंड़े
टीम इंडिया ने साल 2007 के बाद से एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है और टीम अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी. अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आगामी सीजन में विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी. इस बीच विराट कोहली के वर्ल्ड कप के हर सीजन में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
पहले सीजन में कुछ ऐसा रहा था विराट कोहली का प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज कोहली पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में 2012 में खेले थे. श्रीलंका में खेले गए उस सीजन में विराट कोहली ने 5 मैचों में 46.25 की औसत और 122.52 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए थे. उस बीच विराट कोहली ने 2 अर्धशतक भी लगाए थे. अफगानिस्तान के खिलाफविराट कोहली 39 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी. इसके बाद विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 78 रन बनाए थे.
2013-14 में बनाए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2013-14 में 6 मैचों में 106.33 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 319 रन बनाए थे. उस सीजन में विराट कोहली ने 77 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक भी लगाए थे. किसी एक सीजन में 300 से अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. उस सीजन में विराट कोहली के बाद नीदरलैंड के टॉम कूपर ने 57.75 की औसत से 231 रन बनाए थे.
2015-16 में विराट कोहली ने बनाए 273 रन
साल 2015-16 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर रन बनाया था. विराट कोहली ने 5 पारियों में 136.50 की अविश्वसनीय औसत और 146.77 की स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए थे. उस सीजन में विराट कोहली के बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारी खेली थी. विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली थी.
2021 में ऐसा रहा विराट कोहली का प्रदर्शन
साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. विराट कोहली ने 5 मैचों की 3 पारियों में 34.00 की औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए थे. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में 57 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली महज 9 रन बनाकर आउट हुए थे. स्कॉटलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 2 रन बनाए थे.
2022 में विराट कोहली ने बनाए थे 296 रन
साल 2022 का सीजन ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. इस सीजन में विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. विराट कोहली ने पिछले सीजन में 98.67 की औसत और 136.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 पारियों में 296 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन की पारी खेलते हुए टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी.