Virat Kohli Record In T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली ने बरपाया कहर, बना डालें कई बड़े रिकॉर्ड; 'रन-मशीन' के आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था. विराट कोहली अब तक 125 मुकाबलों की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक के अलावा 38 अर्धशतक भी जड़े हैं.

Virat Kohli (Photo Credit: X)

Virat Kohli Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहीं. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 59 गेंद में 76 रन बनाए. Ravindra Jadeja Record In T20 International: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद से बनाए कई बड़े रिकॉर्ड, 'जड्डू' के आंकड़ों पर एक नजर

रन चेज करने में विराट कोहली के आस-पास भी कोई नहीं

क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो, विराट कोहली ने टारगेट का पीछा करने की कला में महारत हासिल की है. खासकर वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तो विराट कोहली किसी से भी पीछे नहीं हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन चेज करते हुए 1,651 रन बनाए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 42 मुकाबले जीते हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम महज रन चेज करने के मामले में 1,400 से ज्यादा (1,403) रन बना पाए हैं. विराट कोहली की औसत 78.61 की रही है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का रहा विराट कोहली का प्रदर्शन

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के बल्ले से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन निकले हैं. साल 2014 में विराट कोहली ने 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे. उस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी. विराट कोहली वर्ल्ड के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा वर्ल्ड कप में 250+ रन बनाए हैं. यह अनोखा कारनामा विराट कोहली ने साल 2016 और 2022 वर्ल्ड कप में किया था.

दो वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज

दो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में विराट कोहली अर्धशतक जड़ने वाले वर्ल्ड के 2 बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट कोहली के अलावा सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मार्लन सैमुअल्स ने यह कारनामा किया है. मार्लन सैमुअल्स ने साल 2012 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 78 रन बनाए थे. इसके अलावा साल साल 2016 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 85 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली ने साल 2014 के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 77 रन की पारी खेली थी.

नॉकआउट मुकाबलों में जड़े 5 अर्धशतक

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी हैं. विराट कोहली ने 6 मुकाबलों में 93.25 की उम्दा औसत के साथ 373 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली कोहली ने 5 अर्धशतकीय पारी खेली है. 3 अर्धशतक सेमीफाइनल मैच में आए हैं और 2 अर्धशतक फाइनल मुकाबलों में आए हैं. विराट कोहली के अलावा केवल रोहित शर्मा (227), जोस बटलर और मार्लन सैमुअल्स (215) ने नॉकआउट मुकबलों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं.

विराट कोहली द्वारा बनाए गए कुछ अन्य रिकॉर्ड्स

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 38 अर्धशतक जड़े हैं. इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 36 अर्धशतक के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन (4,188) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित 4,231 रनों के साथ पहले पायदान हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं. विराट कोहली ने 16 बार यह कारनामा किया है. इस मामले पर सूर्यकुमार यादव दूसरे (15) स्थान पर हैं.

विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर एक नजर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था. विराट कोहली अब तक 125 मुकाबलों की 117 पारियों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक के अलावा 38 अर्धशतक भी जड़े हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 122 रन का रहा है. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर रोहित शर्मा (4,231) हैं.

Share Now

\