विराट कोहली ने तोड़ा पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का ये खास रिकॉर्ड, अब सिर्फ इनसे है पीछे
बता दें कि नॉटिंघम में जीत हासिल करते ही विराट कोहली भारत के दूसरे सफलतम कप्तान बन गए. कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया.
नई दिल्ली. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर शानदार अंदाज में वापसी की है. इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने अंतर को कम करते हुए 1-2 कर लिया है. इसके साथ ही कोहली को इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. भारतीय कप्तान ने इस टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बनाए थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने 103 रन की पारी खेली थी.
विराट ने गांगुली को छोड़ा पीछे.
बता दें कि नॉटिंघम में जीत हासिल करते ही विराट कोहली भारत के दूसरे सफलतम कप्तान बन गए. कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. गांगुली ने भारत के लिए 49 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 21 मैचों में जीत दर्ज़ की थी, लेकिन विराट ने तो सिर्फ 38 मैचों में ही 22वीं जीत दर्ज़ कर ली. यह भी पढ़े-कोहली 200 रन बनाकर बनें नॉटिंघम टेस्ट के हीरो, मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में जीत का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है. एमएस धोनी ने अपने कप्तानी में टीम इंडिया को 27 टेस्ट मैच जिताए हैं. वहीं, अगर विराट कोहली को एमएस धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ना है तो अभी काफी मेहनत करनी होगी.
भारत के सबसे सफलतम कप्तान.
-एम एस धौनी- 60 मैच- 27 जीत
-विराट कोहली- 38 मैच- 22 जीत
-सौरव गांगुली- 49 मैच- 21 जीत
-मो. अजहरुद्दीन- 47 मैच-14 जीत
बता दें कि बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में जीत का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम है. MS धोनी ने अपने कप्तानी में टीम इंडिया को 27 टेस्ट मैच जिताए हैं. वहीं, अगर विराट कोहली को धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ना है तो अभी काफी मेहनत करनी होगी.