Virat Kohli Wallpapers and HD Images for Free Download: विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर व्हाट्सएप स्टेटस, इंडियन जर्सी, GIF Images और HD Photos ऑनलाइन शेयर कर ऐसे दें बधाई
विराट कोहली (Photo Credits ANI)

Virat Kohli Wallpapers and HD Images for Free Download: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज 5 नवंबर को अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि वे देश में नहीं हैं और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरे पर हैं. कोहली के जन्मदिन को लेकर देश विदेश हर जगह से उनके चाहने वाले लोग और फैंस बधाई दे रहे हैं. क्योंकि कोहली कोई एक आम इंसान नहीं हैं. बल्कि उनके चाहने वाले करोड़ों लोग हैं. जो उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देना चाहते हैं. ऐसे में आप भी अपने चहेते क्रिकेटर विराट कोहली को बधाई देना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप स्टेटस, इंडियन जर्सी और GIF Images और एचडी इमेज ऑनलाइन भेजकर बधाई दे सकते हैं.

बता दें कि विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 में को दिल्ली मे हुआ. वे जिस परिवार में जन्मे है  वह एक पंजाबी परिवार है. इनके पिता का नाम प्रेम कोहली है, वे एक क्रिमिनल एडवोकेट है. इनकी माता का नाम सरोज कोहली है. जो एक ग्रहिणी है. विराट कोहली का साल 2017 में फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की. दोनों से एक बेटी हैं. यह भी पढ़े: Virat Kohli Birthday: हैदराबाद में फैंस में जुनून, लगाया इतना बड़ा कट-आउट

Video:

विराट कोहली की एचडी तस्वीर:

विराट कोहली की तस्वीर:

विराट कोहली की तस्वीर:

विराट कोहली वालपेपर:

   कोहली की तस्वीर:

RCB जर्सी:

RCB जर्सी  वालपेपर:

   इंडियन जर्सी:

हैदराबाद में लगा बड़ा कट-आउट:

Tweet:

Tweet:

Tweet:

Tweet:

विराट कोहली के जन्मदिन पर जहां पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं लेटेस्टली की तरह से हम भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को बधाई देते हैं. चाहेंगे कि कोहली का बल्ला इसी तरह से चलता रहे और वे क्रिकेट मैच इसी तरह से जीताकर देश का नाम रोशन करते रहें.