Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीसन ने मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़ दिए 6 चौके, बटोरे 29 रन- Video
विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में राजस्थान और तमिलनाडु प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान एन जगदीसन ने तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत की लगातार छह गेंदों पर चौके जड़े. यह पारी के दूसरे ओवर में ही हुआ, जिसकी पहली गेंद वाइड थी और चौका लग गया.
Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में राजस्थान और तमिलनाडु प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान एन जगदीसन ने तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत की लगातार छह गेंदों पर चौके जड़े. यह पारी के दूसरे ओवर में ही हुआ, जिसकी पहली गेंद वाइड थी और चौका लग गया. स्कोरबोर्ड में पांच रन जुड़ने के बाद एन जगदीसन ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर अटैक किया और उनकी सभी छह गेंदों पर चौके लगाए. दाएं हाथ के तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने लेग और ऑफ-साइड दोनों को पजगहों पर चौके बटोरे और तमिलनाडु को रन चेज में शानदार शुरुआत दिलाई. इसके साथ ही इस ओवर में कुल 29 रन बने.
267 रनों पर सिमटी राजस्थान की पारी
बता दें की तमिलनाडु ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की 47.3 ओवर में 267 रनों पर सिमट गई. राजस्थान का सचिन यादव के रूप में पहला झटका 4 रन पर जल्दी लग गया था. लेकिन शतकवीर अभिजीत तोमर (125 गेंदों पर 111 रन) और कप्तान महिपाल लोमरोर (49 गेंदों पर 60 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिए 160 रनों की शानदार साझेदारी से हुई.
एन जगदीसन ने एक ओवर में जड़ दिए 6 चौके
वरुण चक्रवर्ती ने झटके पांच विकेट
32वें ओवर में 184/1 के स्कोर पर राजस्थान एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा था. हालांकि, तमिलनाडु के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर खेल को बदल दिया. वरुण ने लोमरोर को बोल्ड करके उनकी तेज पारी का अंत किया और फिर दीपक हुड्डा (7) और तोमर को आउट करके 36वें ओवर में राजस्थान का स्कोर 209/4 कर दिया. इसके अलावा चक्रवर्ती ने अजय सिंह और खलील अहमद के विकेट लेकर नौ ओवर में 5/52 के आंकड़े हासिल किए.
राजस्थान की टीम अंत में कुछ ज्यादा नहीं कर पाई. मध्यम क्रम के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. आउट टीम 267 रनों पर सिमट गई. चक्रवर्ती के अलावा तमिलनाडु की ओर से संदीप वारियर और साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।