वेंकटेश प्रसाद ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से ग्रेग चैपल ने दीपक चहर को कर दिया था रिजेक्ट

बता दें कि इससे पहले गेंदबाजी में भी दीपक चहर ने 2 विकेट चटकाए. इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया कि दीपक चहर को ग्रेग चैपल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में उनके कार्यकाल के दौरान उनकी लंबाई की वजह से खारिज कर दिया था. चहर को विभिन्न करियर विकल्पों को भी तलाशने के लिए कहा गया था.

दीपक चाहर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत के तेज गेंदबाज दीपक चहर (Deepak Chahar) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सुर्खियों में बने हुए हैं. चहर ने 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. दिलचस्प बात यह है कि वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तब दर्शकों को जीत नामुमकिन लग रही थी. लेकिन दीपक चाहर ने क्रीज पर उतरकर उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अपने साथ ले लिया. दोनों ने 8वें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की शानदार साझेदारी की. इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज (ODI Series) पर भी अपना कब्जा जमा लिया. Ind vs SL: आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका

बता दें कि इससे पहले गेंदबाजी में भी दीपक चहर ने 2 विकेट चटकाए. इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया कि दीपक चहर को ग्रेग चैपल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में उनके कार्यकाल के दौरान उनकी लंबाई की वजह से खारिज कर दिया था. चहर को विभिन्न करियर विकल्पों को भी तलाशने के लिए कहा गया था.

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दीपक चहर को ग्रेग चैपल ने आरसीए में उनकी ऊंचाई के लिए खारिज कर दिया था और एक अलग करियर देखने के लिए कहा था. चहर ने अकेले दम पर अपने टैलेंट से मैच जीता है, जिसमें वह दक्ष नहीं हैं. कहानी का नैतिक- खुद पर विश्वास करें और विदेशी कोचों को ज्यादा गंभीरता से न लें.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो में खेला जाएगा. आखिरी वनडे में देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता हैं. वनडे सीरीज के बाद टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

\