वेंकटेश प्रसाद ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से ग्रेग चैपल ने दीपक चहर को कर दिया था रिजेक्ट

बता दें कि इससे पहले गेंदबाजी में भी दीपक चहर ने 2 विकेट चटकाए. इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया कि दीपक चहर को ग्रेग चैपल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में उनके कार्यकाल के दौरान उनकी लंबाई की वजह से खारिज कर दिया था. चहर को विभिन्न करियर विकल्पों को भी तलाशने के लिए कहा गया था.

दीपक चाहर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत के तेज गेंदबाज दीपक चहर (Deepak Chahar) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की बदौलत सुर्खियों में बने हुए हैं. चहर ने 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. दिलचस्प बात यह है कि वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तब दर्शकों को जीत नामुमकिन लग रही थी. लेकिन दीपक चाहर ने क्रीज पर उतरकर उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अपने साथ ले लिया. दोनों ने 8वें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की शानदार साझेदारी की. इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज (ODI Series) पर भी अपना कब्जा जमा लिया. Ind vs SL: आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका

बता दें कि इससे पहले गेंदबाजी में भी दीपक चहर ने 2 विकेट चटकाए. इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया कि दीपक चहर को ग्रेग चैपल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में उनके कार्यकाल के दौरान उनकी लंबाई की वजह से खारिज कर दिया था. चहर को विभिन्न करियर विकल्पों को भी तलाशने के लिए कहा गया था.

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दीपक चहर को ग्रेग चैपल ने आरसीए में उनकी ऊंचाई के लिए खारिज कर दिया था और एक अलग करियर देखने के लिए कहा था. चहर ने अकेले दम पर अपने टैलेंट से मैच जीता है, जिसमें वह दक्ष नहीं हैं. कहानी का नैतिक- खुद पर विश्वास करें और विदेशी कोचों को ज्यादा गंभीरता से न लें.

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार को कोलंबो में खेला जाएगा. आखिरी वनडे में देवदत्त पडिक्कल, चेतन सकारिया और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता हैं. वनडे सीरीज के बाद टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

PAK vs SA 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 240 रनों का टारगेट, हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से मचाया कोहराम, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को दिया 160 रनों का विशाल लक्ष्य, स्मृति मंधाना ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Live Toss Updates: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

\