USA vs NEPAL Match Scorecard: अमेरिका ने नेपाल को 7 विकेट से रौंदा, शायन जहांगीर ने खेली शतकीय पारी

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 38वां मैच 27 अक्टूबर को संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला गया. इस मैच में 287 रनों का पीछा करते हुए अमेरिका ने नेपाल को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी.

America (Photo: @usacricket)

United States National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team Scorecard, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 38वां मैच 27 अक्टूबर को संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ह्यूस्टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स में खेला गया. इस मैच में 287 रनों का पीछा करते हुए अमेरिका ने नेपाल को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. अमेरिका की ओर से शायन जहांगीर ने शतकीय पारी खेली. शायन जहांगीर ने 97 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा कप्तान मोनंक पटेल ने 76 गेंदों में 62 रन बनाए. इसके अलावा अंत में हरमीत सिंह ने 44 गेंदों में 57 रन ठोके और शैडली वैन शाल्कविक ने 37 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे. यह अमेरिका की टूर्नामेंट में 7वीं जीत है और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. यह भी पढें: Afghanistan A Beat Sri Lanka A, Final Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ए ने अफगानिस्तान ए को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, पहली पारी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें SL A बनाम AFG A का स्कोरकार्ड

मैच की बात करें तो संयुक्त राज्य अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का विकल्प चुना. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 56 0 ओवर में 287 रन पर सिमट गई. नेपाल की ओर से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 75 गेंदों में 97 रन बनाए. इसके अलावा अनिल साह ने 62 गेंदों में 56 रन और आसिफ शेख ने 53 गेंदों में 52 रन बनाए. वहीं अमेरिका की ओर से गेंदबाजी में नोस्तुश केंजीगे सबसे ज्यादा 10 ओवर में 52 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा सौरभ नेत्रवलकर ने 2 विकेट झटके. जबकि हरमीत सिंह, शैडली वैन शाल्कविक और जसदीप सिंह को 1-1 विकेट मिले.

287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी अमेरिका की टीम 49. 4 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अमेरिका की ओर से शायन जहांगीर ने 97 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान मोनंक पटेल ने 76 गेंदों में 62 रन और हरमीत सिंह ने 44 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं नेपाल की ओर से कुशल भुर्तेल ने सबसे ज्यादा 6 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा सोमपाल कामी ने 2 विकेट और ललित राजबंशी ने 1 विकेट झटके. यह नेपाल की टूर्नामेंट में सातवीं हार थी.

Share Now

\