United States National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team 3rd T20 2024 Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. अमेरिका की ओर से सैतेजा मुक्कामल्ला ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा मिलिंद कुमार ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए. वहीं अमेरिका और भी दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहा. यह भी पढें: Sri Lanka Beat West Indies, 1st ODI Scorecard: पहले वनडे में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंदा, निशान मदुश्का और चैरिथ असलांका ने खेली धमाकेदार पारी, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त; यहां देखें SL बनाम WI मैच का स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो संयुक्त राज्य अमेरिका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. कप्तान मोनंक पटेल दूसरे ही ओवर में 2 रन बनाकर सोमपाल कामी का शिकार हो गए. इसके बाद रिजान ढकाल ने मैच के तीसरे ओवर में एंड्रीस गौस को 2 रन पर आउट कर दिया. हालांकि दूसरी ओर से सैतेजा मुक्कामल्ला ने स्कोरबोर्ड को चलाते रहे. सैतेजा मुक्कामल्ला ने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 51 गेंदों में 68 रन बनाए. इसके अलावा मिलिंद कुमार ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए. वहीं आरोन जोन्स गेंदों में 13 रन बनाए.
तीसरे टी20 में अमेरिका ने नेपाल को दिया 157 रनों का टारगेट, सैतेजा मुक्कामल्ला ने जड़ा अर्धशतक
#TeamUSA have set the target! 🎯🔥
Nepal will require 157 runs in 20 overs to win.
Make sure to stream the match live on Willow TV! 📺#USAvNEP pic.twitter.com/zHY2FvkgK6
— USA Cricket (@usacricket) October 21, 2024
दूसरी ओर, नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा रिजान ढकाल और ललित राजबंशी को 1-1 विकेट मिले. फिलहाल नेपाल के पास तीसरे टी20 में अमेरिका को हराकर क्लीन स्वीप करने का बड़ा मौका है. दूसरी पारी का स्कोरकार्ड जल्द ही आप सभी के सामने आ जाएगा. बता दें की नेपाल ने तीन मैचों की टी20 में पहले ही दो टी20 मैच जीतकर 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है.