United States Beat Namibia, T20I Tri-Series 2024 6th Match Scorecard: छठें टी20 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने नामीबिया को 6 विकेट से रौंदा, एंड्रीज़ गूस ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें NAM बनाम USA मैच का स्कोरकार्ड
नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज 2024 का छठा मुकाबला आज यानी 5 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका ने नामीबिया को छह विकेट से हरा दिया.
Namibia National Cricket Team vs USA National Cricket Team 6th T20I Match Scorecard: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज 2024 का छठा मुकाबला आज यानी 5 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में संयुक्त राज्य अमेरिका ने नामीबिया को छह विकेट से हरा दिया हैं. Namibia vs United States, T20I Tri-Series 2024 6th Match Scorecard: छठें टी20 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने नामीबिया को महज 120 रनों पर रोका, मिलिंद कुमार ने चटकाए 5 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इस बीच सीरीज के छठें मुकाबले में नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया के टीम का आगाज बढ़िया नहीं हुआ और 45 रन पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. नामीबिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 120 रन बनाए. नामीबिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शॉन फौचे ने सबसे ज्यादा नाबाद 40 रन बनाए. शॉन फौचे के अलावा जेपी कोटज़े ने 29 रन बटोरे.
संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को मिलिंद कुमार ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से मिलिंद कुमार ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. मिलिंद कुमार के अलावा हरमीत सिंह ने दो विकेट लिए. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 121 रन बनाने थे.
यहां देखें NAM बनाम USA मैच का स्कोरकार्ड:
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त राज्य अमेरिका के टीम का आगाज बेहतरीन रहा और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 38 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने महज 15.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से सलामी बल्लेबाज एंड्रीज़ गूस ने सबसे ज्यादा 37 रनों की आतिशी पारी खेली. एंड्रीज़ गूस के अलावा सैतेजा मुक्कमल्ला ने 22 रन बनाए. नामीबिया की ओर से कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. गेरहार्ड इरास्मस के अलावा बर्नार्ड शोल्ट्ज़ ने एक विकेट अपने नाम लिए.