Rohit Sharma की कप्तानी में ये खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी, यहां देखें पूरी लिस्ट

रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा ने बोर्ड को निराश नहीं किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया कर सीरीज पर कब्ज़ा किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को अब वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 (T20) के बाद वनडे (ODI) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ टेस्ट (Test) में कप्तानी करते नजर आएंगे. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए अभी वनडे टीम (ODI) का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में इन दिग्गजों की खलेगी कमी, अपने दम पर जिताए हैं कई मैच

रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा ने बोर्ड को निराश नहीं किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया कर सीरीज पर कब्ज़ा किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को अब वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित अपने कुछ पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं. रोहित की कप्तानी में कुछ अच्छे खिलाड़ी टीम में वापसी करते नजर आ सकते हैं.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका-

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए कई बड़े मैच जिताए हैं. टीम इंडिया को कोई भी बेहतरीन मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं मिल पाया है. ऐसे में इसकी भरपाई सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शामिल किया जा सकता है. अब साउथ अफ्रीका दौरे पर यादव को मौका मिल सकता है.

ईशान किशन

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ईशान किशन ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. आईपीएल में ईशान किशन का बल्ला खूब बोलता हैं. ईशान किशन हमेशा ही रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद ईशान किशन को जल्द ही टीम में मौका मिल सकता हैं.

राहुल चहर

आईपीएल में राहुल चहर ने शानदार गेंदबाजी की हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण में राहुल चहर ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना लिया था. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद चहर को टी20 वर्ल्ड के लिए टीम में जगह मिली थी. अब रोहित के कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती है.

Share Now

संबंधित खबरें

VIDEO: 6 महिने पहले नौकरी के लिए गया था आगरा का रहनेवाला युवक साउथ अफ्रीका, मालिक ने छीन लिया पासपोर्ट, पीड़ित ने चुपके से वीडियो बनाकर लगाई मदद की गुहार

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 3rd ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\