TRL vs SPN, 3rd Match, Womens T20 Challenge 2020: चमारी अटापट्टू की विस्फोटक बल्लेबाजी, सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दिया 147 रन का लक्ष्य

शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच खेले जा रहे विमेंस T20 चैलेंज 2020 के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए चमारी अटापट्टू ने महज 48 गेंद में 67 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

चमारी अटापट्टू (Photo Credits: Instagram)

TRL vs SPN, 3rd Match, Womens T20 Challenge 2020: शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) और सुपरनोवाज (Supernovas) के बीच खेले जा रहे विमेंस T20 चैलेंज 2020 (Womens T20 Challenge 2020) के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए चमारी अटापट्टू (Chamari Atapattu) ने महज 48 गेंद में 67 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अटापट्टू ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के लगाए.

सुपरनोवाज के लिए पारी की शुरुआत प्रिया पूनिया और चमारी अटापट्टू ने की. दोनों खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 89 रन की सधी साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर प्रिया पूनिया रन गति तेज करने के चक्कर में सलमा खातून का शिकार बनीं. पूनिया का कैच दीप्ति शर्मा ने पकड़ा. पूनिया ने 37 गेंद में तीन चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली. इन खिलाड़ियों के अलावा सुपरनोवाज के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 31, जेमिमा रोड्रिग्वेज ने दो गेंद में एक, शशिकला श्रीवर्धने ने दो गेंद में दो, अनुजा पाटिल ने एक गेंद में नाबाद एक और राधा यादव ने एक गेंद में एक रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | महिला टी20 चैलेंज का प्रायोजक बना जियो

ट्रेलब्लेजर्स के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी सलमा खातून, हरलीन देओल और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने क्रमशः एक सफलता प्राप्त की. सलमा खातून ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 25 रन दिए, वहीं हरलीन देओल ने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 34 और झूलन गोस्वामी ने अपने चार ओवरों के कोटे में महज 17 रन खर्च किए. इसके अलावा ट्रेलब्लेजर्स के खिलाड़ियों ने  सुपरनोवाज के तीन खिलाड़ियों को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan vs Bangladesh, 3rd ODI Pitch Report And Weather Update: शारजाह में बांग्लादेशी गेंदबाज दिखाएंगे जलवा या अफगानिस्तान के बल्लेबाजों कर गरजेगा बल्ला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Afghanistan vs Bangladesh, 3rd ODI Live Streaming In India: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Afghanistan vs Bangladesh, 3rd ODI Key Players To Watch: तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज कब्जा जमाने उतरेगी अफगानिस्तान, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

BAN vs AFG 2nd ODI 2024 Highlights: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 68 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से की बराबरी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

\