Top Sporting Moments of 2020: साल 2020 में क्रिकेट के मैदान में ये रहे टॉप मोमेंट्स

हर साल की तरह साल 2020 के भी खत्म होने में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. इस साल भी खेल के मैदान में कुछ अच्छी बुरी घटनाएं घटी जिसे खेल प्रसंशक हमेशा याद रखेंगे. क्रिकेट के मैदान में कई देशों के लिए इस दौरान ऐसे भी पल आए जो उन्होंने अपनी देश के लिए पहली बार वह सफलता या नाकामी हासिल की.

साल 2020 में क्रिकेट के टॉप मोमेंट्स (Photo Credits: Getty, PTI)

नई दिल्ली, 26 दिसंबर: हर साल की तरह साल 2020 के भी खत्म होने में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. इस साल भी खेल के मैदान में कुछ अच्छी बुरी घटनाएं घटी जिसे खेल प्रसंशक हमेशा याद रखेंगे. क्रिकेट के मैदान में कई देशों के लिए इस दौरान ऐसे भी पल आए जो उन्होंने अपनी देश के लिए पहली बार वह सफलता या नाकामी हासिल की. ऐसे में बात करते हैं इस साल के उन पलों के बारे में जिसे कई देशों ने पहली बार हासिल किया. वो इस प्रकार हैं-

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 पर बांग्लादेश ने जमाया कब्जा:

इस साल आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में खेला गया. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश (Bangladesh) के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार किसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को तीन विकेट से मात देते हुए फाइनल खिताब पर अपना कब्जा जमाया. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की अगुवाई अकबर अली कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2022 में 10 टीमें करेंगी शिरकत, BCCI ने दी मंजूरी

आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप 2020 पर ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार जमाया कब्जा:

इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुए आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. भारतीय महिला टीम T20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल मुकाबले में पहली बार पहुंचने में सफलता हासिल की थी, हालाकिं टीम का फाइनल खिलाब जितने का सपना पूरा न हो सका.

ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हेली के आतिशी 39 गेंद पर 75 रन की पारी के दम पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम महज 99 रन पर सिमट गई. 85 रन से मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया.

मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर जमाया कब्जा:

आईपीएल 2020 कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल भारत के बजाय संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया. यहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया. टीम ने फाइनल मुकाबले में अपना पहला फाइनल मैच खेल रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में महज 36 रन पर सिमट गई टीम इंडिया:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में पूरी भारतीय टीम महज 36 रन पर सिमट गई. इस टेस्ट मैच में टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त मिली.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: रोहित शर्मा ने कहा- हम पहली गेंद से आगे थे, पीछे मुड़कर नहीं देखा

हार से ज्यादा टीम के लिए दुखदाई दूसरी पारी में महज 36 रन पर आउट हो जाना रहा. टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पहली बार महज इतने कम रनों पर आउट हुई. इस हार के बाद क्रिकेट जगत में टीम की काफी आलोचनाएं भी हुई.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\