आज ही के दिन सुरेश रैना ने लगाया था पहला T20 इंटरनेशनल शतक
सुरेश रैना भारत की तरफ से टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह मुकाम दो मई 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था. रैना ने अपने उस मैच की याज ताजा की है.
सुरेश रैना भारत की तरफ से टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक जमाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह मुकाम दो मई 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था. रैना ने अपने उस मैच की याज ताजा की है. रैना ने टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के सेंट लुशिया के ग्रोस आइलेट में यह शतक जमाया था. रैना के बाद लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने भी भारत के लिए टी-20 में शतक जमाए.
रैना ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे लिए सबसे यादगार पलों में से एक, अपने देश के लिए पहला टी-20 शतक जमाना. इससे मुझे निश्चित तौर पर काफी आत्मविश्वास मिला था और साथ ही इसने मैदान पर अपनी टीम के लिए 100 फीसदी देने की जिद को भी बढ़ा दिया था."
यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने घर में अपनी पत्नीं प्रियंका रैना से कराई हेयर कटिंग, देखें तस्वीर
अगर कोरोना वायरस के कारण पूरे देश रुका हुआ नहीं होता तो रैना इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे होते.