मुंबई: न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईसीसी (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले जीतने के बाद उन्होंने बड़ी बात कही है. विलियमसन ने कहा कि एक फाइनल मुकाबला यह नहीं बता सकता कि भारतीय टीम कितनी मजबूत है. विलियमसन ने विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना को महान टीम बताया. कप्तान विलियमसन ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में चौथी पारी में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी. बारिश से प्रभावित डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को आठ विकेट से हराया था. India vs New Zealand WTC Final: कप्तान कोहली ने हार के बाद तोड़ी चुप्पी, बताई हार की वजह
बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एक इंटरव्यू में कहा कि फाइनल मैच उत्साह प्रदान करता है. लेकिन यह असल में पूरी तस्वीर कभी नहीं बताता. हम सब जानते हैं कि यह टीम इंडिया एक मजबूत टीम है. ये एक महान टीम है और हमें इस मैच में जीत हासिल करने पर गर्व है, लेकिन ये इस तथ्य को नहीं बताता कि वो कितने मजबूत हैं और उनमें क्या टैलेंट हैं.
विलियमसन ने आगे कहा कि टीम इंडिया के पास ऐसा पेस बॉलिंग अटैक है जो दुनिया में बेस्ट है, स्पिन गेंदबाज अविश्वसनीय है और बल्लेबाजी का जिक्र करने की आवश्यकता नहीं है. डब्ल्यूटीसी फाइनल में बारिश और खराब रोशनी ने काफी परेशान किया लेकिन कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी. दूसरी पारी में केन विलियमसन और रॉस टेलर मिलकर 139 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
कीवी कप्तान ने बताया कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को जल्दी आउट करने से उनके टीम के लिए यह अच्छा मौका बना गया. उन्होने कहा कि आखिरी दिन की शुरुआत में विकेट लेना बहुत अच्छा था, जिससे उस दिन नतीजे की अधिक उम्मीद बंधी. उसके बाद भारतीय टीम ने भी जवाबी हमला किया और उनके पास भी मौका था. गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी. हमारे लिए यह मुश्किल था. मैच के आखिरी दिन तीनों नतीजे मुमकिन थे लेकिन वक्त की कमी को देखते हुए ड्रॉ की उम्मीद ज्यादा थी.