Cricketer's Retirement: पिछले महीने में इन पांच क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, अगस्त में रिटायरमेंट की लगी झड़ी, इस खिलाड़ी के फैसले ने लोगो को चौंकाया

अगस्त के महीने में क्रिकेट जगत के लिए अच्छा नहीं रहा है. क्योकि इस महीने अब तक 3 क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं. विशेष रूप से, 31 जुलाई को इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट से विदाई ली और साथ ही स्पिनर मोईन अली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. इसके साथ ही, भारत, इंग्लैंड और नेपाल के खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कुल मिलाकर अभी तक पिछले एक सप्ताह में 5 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा है

Stuart Broad (Photo Credit: Twitter/ICC)

Cricketer's Retirement: अगस्त के महीने में क्रिकेट जगत के लिए अच्छा नहीं रहा है. क्योकि इस महीने अब तक 3 क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं. विशेष रूप से, 31 जुलाई को इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट से विदाई ली और साथ ही स्पिनर मोईन अली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. इसके साथ ही, भारत, इंग्लैंड और नेपाल के खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कुल मिलाकर अभी तक पिछले एक सप्ताह में 5 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा है. यह भी पढ़ें: नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

एशेज़ 2023 के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट के अलविदा कह दिया. ब्राड ने अपने 847 अंतरराष्ट्रीय विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया, ब्रॉड ने चौथे टेस्ट के बाद अचानक इसकी घोषणा कि जिसके बाद फैंस चौक गए. उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में आखिरी बॉल पर विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया.

मोईन अली (इंग्लैंड)

इग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने भी दोबारा टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कह दिया, मोईन अली ने 3094 रन और 204 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इससे पहले ही उन्होंने संन्यास की घोषणा की थी लेकिन बेन स्टोक्स के रिक्वेस्ट पर एशेज के लिए वापस आए थे. उसके बाद एक सफल सीजन के बाद सन्यास की घोषणा कर दी.

मनोज तिवारी (भारत)

भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. मनोज ने बंगाल के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलते थे. भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. उन्होंने कुल मिलाकर 141 फर्स्ट-क्लास मैच खेले. लेकिन वे मैदान से अलग राजीनीति का मार्ग चुन चुके है.

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)

2022 टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने 4 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. हेल्स ने अपने 156 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिनमें वानडे, टेस्ट, और टी20 खेले थे.

ज्ञानेंद्र मल्ला (नेपाल)

नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने 4 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने नेपाल के लिए 37 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें उन्होंने 876 वनडे और 883 टी20 रन बनाए, साथ ही 1 शतक और 9 अर्धशतक भी बनाए है. उन्होंने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.

Share Now

\